गुजरात: अंतरिक्ष से 3 अलग-अलग जगहों पर गिरी 'रहस्यमयी' गोलाकार वस्तुएं, डर के मारे लोगों ने कहा, “आसमान से गिरा एलियन का समान”

By आजाद खान | Published: May 13, 2022 03:53 PM2022-05-13T15:53:17+5:302022-05-13T16:17:49+5:30

इस पर बोलते हुए आनंद के पुलिस अधीक्षक ने कहा, "पहली गेंद शाम लगभग 4.45 बजे गिरी और कुछ ही समय में दो अन्य स्थानों से भी ऐसी ही खबरें आईं।"

Gujarat Mysterious spherical objects fell space 3 different places people fear like aliens fell sky anand Bhalej Khambholaj forensic sciences | गुजरात: अंतरिक्ष से 3 अलग-अलग जगहों पर गिरी 'रहस्यमयी' गोलाकार वस्तुएं, डर के मारे लोगों ने कहा, “आसमान से गिरा एलियन का समान”

गुजरात: अंतरिक्ष से 3 अलग-अलग जगहों पर गिरी 'रहस्यमयी' गोलाकार वस्तुएं, डर के मारे लोगों ने कहा, “आसमान से गिरा एलियन का समान”

Highlightsआणंद जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर आसमान से टुकड़े गिरने की खबर सामने आई है। ये टुकड़े 15 किलोमीटर के रेंज में गिरे हैं। इस टुकड़ों पर अभी भी रहस्य बना हुआ है।

गांधीनगर: गुजरात के आणंद जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर अंतरिक्ष से मलबे के छोटे-छोटे टुकड़े गिरने की खबर सामने आई है। इन टुकड़ों को देखकर गांव वाले डर गए और पुलिस को इसकी तुरंत सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि इन टुकड़ों को देख कर गांव वालों ने इसे एलियन का सामान होने का दवा किया जिससे आसपास के गांवे में हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टुकड़े आणंद जिले के भलेज और खंभोलज में पाए गए थे। आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के एक गांव में भी ऐसा ही रॉकेट के कुछ मल्बे गिरे थे जिससे वहां पर हलचल मच गई थी। 

क्या है पूरा मामला

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार शाम को करीब 4:45 मिनट पर काले धातु वाले तीन गेंद आसमान से गिरे है। देखने से इन गेंदों का वजन करीब पांच किलों बताया जा रहा है। इस घातु के गिरने के बाद लोगों में डर का माहौल बन गया जिससे उन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। जिस जगह पर ये टुकड़े गिरे हैं, वह इन गांवों के 15 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। बताया जा रहा है कि भलेज में दो और खंभोलज में एक टुकड़े गिरे थे जिसकी तस्वीरें भी लोगों ने खिंचा था। इस धातु के फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। 

खबरों के मुताबिक, इस घटना के बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के विशेषज्ञों को सूचना दी गई है ताकि इस पर जल्द से जल्द जांच शुरू हो सके।

क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने

इस पर बोलते हुए आनंद के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “पहली गेंद शाम लगभग 4.45 बजे गिरी और कुछ ही समय में दो अन्य स्थानों से भी ऐसी ही खबरें आईं… कोई चोट या हताहत नहीं हुआ, सौभाग्य से, खंभोलज में एक घर से मलबा गिर गया, जबकि अन्य दो स्थानों पर यह एक खुले क्षेत्र में गिरा। हमें यकीन नहीं है कि यह किस तरह का अंतरिक्ष मल्बा है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार यह आसमान से गिर गया है।”

Web Title: Gujarat Mysterious spherical objects fell space 3 different places people fear like aliens fell sky anand Bhalej Khambholaj forensic sciences

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे