कार या घोड़ी पर नहीं बल्कि ऐसे शादी करने निकला दूल्हा, देखकर हर कोई हैरान, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 13, 2021 15:08 IST2021-08-13T15:06:55+5:302021-08-13T15:08:49+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । दरअसल इस वीडियो में एक दूल्हे ने अनोखे तरीके से अपनी बारात निकाली , जिसमें न घोड़ा है और न गाड़ी ।

groom unique entry with baraat ride on friends shoulders to make the coolest entry for his wedding see funny video | कार या घोड़ी पर नहीं बल्कि ऐसे शादी करने निकला दूल्हा, देखकर हर कोई हैरान, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदूल्हे ने निकाली अपनी अनोखी बारात न घोड़ा न गाड़ी दूल्हे ने दोस्त के कंधे पर बैठकर निकाली शानदार बारात यात्रालोगों ने कहा - लगता है लॉकडाउन वाली शादी है

मुंबई :  शादी हो या बारात ऐसे समारोह का में लोग खूब मजा लेते हैं । हर लड़की और लड़के के लिए शादी का दिन बेहद खास दिन होता है और वह नए नए तरीके से इस दिन को बेहद खास बनाना भी चाहते हैं लेकिन एक लड़के ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । आमतौर पर आपने दूल्हा घोड़ी पर या कार में बैठकर जाते देखा होगा लेकिन इस दूल्हे ने तो कमाल ही कर दिया । इस शख्स ने अपनी बारात को अनोखा बनाने के लिए अजीब सा तरीका अपनाया । बारात के साथ गजब तरह की एंट्री मारी जिसे देखकर हर कोई हंसते हंसते लोटपोट हो रहा है ।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं की एक दूल्हा अपने दोस्त के कंधे पर बैठ कर शादी के लिए आगे बढ़ रहा है । वहीं बारात में शामिल गांव के बच्चे फुल जोश से नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं । दूल्हा भी अपने दोस्त के कंधे पर बैठकर मस्त शादी रचाने के लिए जा रहा है । आसपास के गांव के लोग भी दूल्हे को ऐसे बारात ले जाते देख हैरान है ।  हालांकि वीडियो कब और कहां का है । इस बात की जानकारी नहीं है । 

सोशल मीडिया पर वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । वीडियो देखकर लोग  जमकर कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर  ने कहा कि यह शादी चल रही है कॉमेडी । वही दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता है कि लॉकडाउन वाली शादी है । इसके अलावा भी कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं । अब तक वीडियो को 3000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
 

Web Title: groom unique entry with baraat ride on friends shoulders to make the coolest entry for his wedding see funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे