दूल्हे को महंगा पड़ा दोस्तों का दुल्हन के साथ किया गया मजाक! लड़की ने दिया गुस्से से भरा ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 22, 2021 16:39 IST2021-05-22T16:39:35+5:302021-05-22T16:39:35+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हने के साथ ऐसी मस्ती की जिससे वो गुस्सा हो गई।

groom friends crack jokes during jaimala then bride gives that reaction video goes viral | दूल्हे को महंगा पड़ा दोस्तों का दुल्हन के साथ किया गया मजाक! लड़की ने दिया गुस्से से भरा ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो इन दिनों हो रहा है वायरलशादी में वरमाला के दौरान का है वीडियो, 1 मई को किया गया था अपलोड पर अब हुआ वायरलदूल्हन के गुस्से वाले हाव-भाव को देखकर कई मजेदार कमेंट इस वीडियो पर यूजर्स कर रहे हैं

मुंबई:  सोशल मीडिया पर लोग आए दिनों मजेदार वीडियो शेयर करते रहते है। कुछ वीडियो देखकर आपको खूब हंसी आती है  तो कुछ वीडियो देखकर आपको हैरानी भी होती है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी क्योंकि इसमें जयमाला के दौरान दुल्हन ने जिस तरह के गुस्से वाले एक्सप्रेशन दिया है । उसे देख कर किसी की भी हंसी छूट जाएगी । सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं ।

दुल्हन ने गुस्से में पहनाई वरमाला

शादियों में अक्सर दूल्हे के दोस्त सबसे ज्यादा मस्ती करते हैं । कभी-कभी तो ऐसी मस्ती कर बैठते हैं कि उससे लोग नाराज हो जाते हैं । ऐसा ही मामला इस वीडियो में भी देखने को मिला । जब दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के साथ ऐसा मजाक किया कि दुल्हन काफी गुस्सा हो गई । उसके बाद दुल्हन ने गुस्से में दूल्हे के गले में वरमाला डालनी और गुस्से में खड़ी हो गई ।दूल्हा बेचारा बस शांति से खड़ा रहा ।

 इस वीडियो को देखकर आपको भी खूब मजा आएगा । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो 'Deepakbhagel1010'  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया । वैसे तो यह वीडियो 1 मई को शेयर किया गया  था लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । अब तक इस वीडियो को 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर काफी मजेदार रिएक्शन  भी दे रहे हैं । इसपर एक यूजर ने कमेंट किया , 'भाभी जी गुस्सा है ' । वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भाभी जी पान खा रही है । ' 

Web Title: groom friends crack jokes during jaimala then bride gives that reaction video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे