'भारत में अस्थमा फैलाने और लोगों को अंधा बनाने के लिए विशेष किस्म के पटाखे, सजावटी लाइटें बना रहा चीन', दावे पर सरकार ने जारी किया बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 17, 2022 01:37 PM2022-10-17T13:37:58+5:302022-10-17T13:53:50+5:30

तेजी से प्रसारित हो रहे इस संदेश में दावा किया गया है कि चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए विशेष तरह के पटाखों को विकसित किया है जो कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे विषैले गैस से भी ज्यादा खतरनाक हैं।

Government statement on claim China is making special types of firecrackers to spread asthma in India | 'भारत में अस्थमा फैलाने और लोगों को अंधा बनाने के लिए विशेष किस्म के पटाखे, सजावटी लाइटें बना रहा चीन', दावे पर सरकार ने जारी किया बयान

'भारत में अस्थमा फैलाने और लोगों को अंधा बनाने के लिए विशेष किस्म के पटाखे, सजावटी लाइटें बना रहा चीन', दावे पर सरकार ने जारी किया बयान

Highlightsतेजी से प्रसारित हो रहे इस संदेश को केंद्र सरकार ने फर्जी बताया है। इस संदेश को गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का बयान बता प्रसारित किया जा रहा है।PIB Fact Check ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने वाटसेप पर प्रसारित हो रहे एक संदेश का संज्ञान लिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया जा रहे है जिसमें ये दावा किया गया है कि भारत में अस्थमा और नेत्र रोग फैलाने के लिए चीन विशेष किस्म के जहरीले पटाखे और अलग किस्म की सजावटी लाइट्स बना रहा है। इस संदेश को गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का बयान बता प्रसारित किया जा रहा है।

तेजी से प्रसारित हो रहे इस संदेश में इंटेलिजेंस के अनुसार, चूंकि पाकिस्तान सीधे भारत पर हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की चीन से मांग की है। चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए विशेष तरह के पटाखों को विकसित किया है जो कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे विषैले गैस से भी ज्यादा खतरनाक हैं।

संदेश में लिखा गया हैः चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से भी ज्यादा जहरीले पटाखों का विकास किया है। संदेश में आगे लिखा है कि चीन ने इसके अलावा भारत में आंखों की बीमारियों को फैलने के लिए विशेष सजावटी लाइटें विकसित की है जो अंधेपन का कारण बनता है। संदेश में लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसे गृह मंत्रालय के जांच अधिकारी विश्वजीत मुखर्जी के नाम से जारी किया है।

अब केंद्र के पीआईबी फैक्ट चेक ने इसपर स्पष्टीकरण जारी किया है। उसने इस खबर को फर्जी करार दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर खाते पर साझा इस फर्जी संदेश के साथ लिखा गया हैः #WhatsApp पर गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से #viral एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग उत्पन्न करने के लिए विशेष किस्म के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है। #PIBFactCheck गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

Web Title: Government statement on claim China is making special types of firecrackers to spread asthma in India

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे