Viral Video: 'गो कबूतर गो', SP साहब ने जब उड़ाया कबूतर फिर..., वीडियो देख लोगों को याद आई पंचायत 3

By अंजली चौहान | Updated: August 20, 2024 12:40 IST2024-08-20T12:37:39+5:302024-08-20T12:40:56+5:30

Viral Video: इस क्षण की तुलना शो पंचायत 3 के एक एपिसोड के एक दृश्य से की जाती है।

Go Kabutar Go Chhattisgarh Viral Video of Chhattisgarh SP Releasing Dove as Part of Independence Day Celebration Will Remind You of Iconic Scene From Panchayat 3 | Viral Video: 'गो कबूतर गो', SP साहब ने जब उड़ाया कबूतर फिर..., वीडियो देख लोगों को याद आई पंचायत 3

Viral Video: 'गो कबूतर गो', SP साहब ने जब उड़ाया कबूतर फिर..., वीडियो देख लोगों को याद आई पंचायत 3

Viral Video: पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस वेब सीरीज के हर एक सीन फैन्स के दिलों-दिमाग में बसे हैं जिसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जाते हैं। पंचायत सीरीज के तीसरे पार्ट में सबसे मजेदार सीन विधायक के हाथों कबूतर का उड़ाए जाना और फिर उसका मर जाना है। इसी घटनाक्रम के इर्द-गिर्द पूरी सीरीज घूमती है।

हालांकि, यह केवल एक फिल्म का सीन मात्र था लेकिन अब यह सीन असल जीवन में देखने को मिला है। जिसने लोगों को एक बार फिर पंचायत तीन की याद दिला दी है। जी हां, सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसपी जैसे ही कबूत उड़ाता है वह जमीन पर गिर जाता है।

दरअसल, भारत में स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में छत्तीसगढ़ के एसपी द्वारा कबूतर उड़ाने का काम किया गया जो आपको पंचायत 3 के प्रतिष्ठित दृश्य 'गो कबूतर गो' की याद दिलाएगा। वीडियो में, हम एक एसपी को छत्तीसगढ़ में भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में कबूतर उड़ाने की कोशिश करते हुए देखते हैं। हालांकि, उनका कबूतर उड़ने के बजाय नीचे गिर जाता है।

इस पल को कैमरे में कैद कर लिया गया और ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया। अपलोड होने के बाद से ही यह वायरल हो गया है। इस पल की तुलना शो पंचायत 3 के एक एपिसोड के सीन से की गई। 

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने कमेंट किया, "लगता है इन्होंने पंचायत नही देखी थी", एक अन्य ने लिखा, 
"और SP साहब साहेब शायद पीछे मुड़ के 'बम बहादुर' को डांट लगाने जा रहे थे 😂😂😂", एक अन्य ने लिखा, "गो कबूतर गो हो गया ये तो एसपी साहब के साथ। उन्हे कोई बहादुर जैसा बंदा नहीं मिला?"

Web Title: Go Kabutar Go Chhattisgarh Viral Video of Chhattisgarh SP Releasing Dove as Part of Independence Day Celebration Will Remind You of Iconic Scene From Panchayat 3

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे