मरे हुए सांप को रस्सी बनाकर कूद रहीं है बच्चियां, वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2019 15:15 IST2019-11-22T14:55:13+5:302019-11-22T15:15:23+5:30
वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि वियतनाम का है। बच्चियों को देखकर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि उन्हें सांप से किसी भी तरह का कोई डर लग रहा हो।

मरे हुए सांप को रस्सी बनाकर कूद रहीं है बच्चियां, वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरान
बचपन में हर किसी ने रस्सी कूदने का खेल तो जरूर खेला होगा। लेकिन वही रस्सी की जगह मरा हुआ सांप हो तो। सोचकर भी अबीज और डरावन लगता है। सोशल मीडिया पर मरे हुए सांप की रस्सी बनाकर कूदने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन बच्चियां मिलकर एक मरे हुए सांप को उठाकर रस्सी कूद रही हैं। सांप को दोनों साइड से एक-एक लड़कियों ने पकड़ा है और एक लड़की रस्सी कूद रही है। वीडियो में सांप की लंबाई तकरीबन दो मीटर है। सांप काफी मोटा भी दिख रहा है।
वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि वियतनाम का है। बच्चियों को देखकर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि उन्हें सांप से किसी भी तरह का कोई डर लग रहा हो। वीडियो को यूट्यूब पर ढाई लाख व्यूज है।
वीडियो को 14 नवंबर को अपलोड किया गया है। वीडियो को Crafoo TV नाम के एक यूट्यूब चैनल ने लगाया है।