इस लड़की ने अपने बॉलिंग स्‍टाइल से इंटरनेट पर जीता सबका दिल, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'ये तो भज्‍जी-बुमराह की गर्ल वर्जन है'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 13:04 IST2019-10-25T13:04:50+5:302019-10-25T13:04:50+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों छोटे बच्चों के खेल और जिमनास्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर कुछ बच्चों को एकेडमी ट्रेनिंग के लिए भी बुलाया था।

Girl bowling video goes viral internet says she girl version of harbhajan and Bumrah | इस लड़की ने अपने बॉलिंग स्‍टाइल से इंटरनेट पर जीता सबका दिल, वीडियो देख लोगों ने कहा- 'ये तो भज्‍जी-बुमराह की गर्ल वर्जन है'

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsलड़की के वायरल वीडियो को फेसबुक, ट्विटर कई जगह शेयर किया जा रहा है। वीडियो पर को हरभजन सिंह ने भी रिट्वीट किया है।

सोसश मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की बॉलिंग करते हुए हुए दिख रही है। इस लड़की को  क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन बताया जा रहा है। इस वीडियो को क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकश चोपड़ा ने शेयर किया है। जिसके बाद ये वीडियो चर्चा में आ गया। वीडियो में क्रिकेटर हरभजन सिंह को टैग करते हुए आकश चोपड़ा ने लिखा है, ये आपकी बॉलिंग स्‍टाइल की फैन लगती है। इसलिए ये आपके बॉलिंग स्‍टाइल में बॉलिंग कर रही है। ये देश के बाकी युवाओं के लिए प्रेरणा है। ये वायरल वीडियो 15 सेकेंड का है। 

वीडियो पर को हरभजन सिंह ने भी रिट्वीट किया है। हालांकि उन्होंने कैप्शन में कुछ लिखा नहीं है। हरभजन सिंह द्वारा वीडियो को शेयर करने के बाद उसको हजारों लोगों ने लाइक किया है। 

इस वीडियो पर आम यूजर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे तो थोड़ा सा यह बुमराह की तरह दिख रही है।


एक यूजर ने लिखा ये भज्‍जी और बुमराह की मिक्स लग रही है।

 

Web Title: Girl bowling video goes viral internet says she girl version of harbhajan and Bumrah

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे