गाजियाबाद मेट्रो में सीट को लेकर घमासान, जमकर चलाए एक-दूसरे पर लात-घूंसे; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: August 23, 2024 12:51 IST2024-08-23T12:49:31+5:302024-08-23T12:51:13+5:30
Ghaziabad Metro Viral Video: गाजियाबाद में मेट्रो ट्रेन के अंदर हिंसक झड़प का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दो लोग सीट को लेकर आक्रामक रूप से लड़ते दिख रहे हैं।

गाजियाबाद मेट्रो में सीट को लेकर घमासान, जमकर चलाए एक-दूसरे पर लात-घूंसे; वीडियो वायरल
Ghaziabad Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। महिलाओं के बीच लड़ाई हो या कपल के बीच का प्यार, दिल्ली मेट्रो में यह सब देखना बड़ा आम हो गया है। लेकिन अब गाजियाबाद मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को चौंका दिया। गाजियाबाद में मेट्रो के भीतर दो पुरुषों के बीच जबरदस्त लड़ाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आपस में इस कदर उलझे हुए हैं कि बाकि यात्री उन्हें छुड़ा नहीं पा रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पुरुषों का बैग ट्रेन में गिरा हुआ है लेकिन दोनों एक दूसरे का कॉलर पकड़े लात-घूंसे बरसा रहे हैं। इस दौरान अन्य यात्री जब उन्हें बचाने के लिए आगे आते हैं तो वह उन्हें अलग कराने में काफी मुश्किले झेल रहे हैं क्योंकि दोनों बुरी तरह से एक दूसरे को पीट रहे हैं।
गाजियाबाद मेट्रो में सीट को लेकर चले लात-घूंसे pic.twitter.com/tnreZ2nME1
— Priya singh (@priyarajputlive) August 23, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण लड़ाई मेट्रो की सीट को लेकर हुई। रिपोर्ट के अनुसार, हापुड़ पुलिस क्राइम ब्रांच से होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को जबरन ट्रेन से उतार दिया और अपनी निजी कार में ले गया। यह फुटेज, जो तेजी से ऑनलाइन फैल गई है, में मेट्रो के अंदर हुई मारपीट की 27 सेकंड की क्लिप और एक अन्य क्लिप शामिल है जिसमें व्यक्ति को उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए दिखाया गया है।
हालांकि, वीडियो पर मेट्रो द्वारा या गाजियाबाद पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।
#गाजियाबाद:गाजियाबाद मेट्रो में सीट पर बैठने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई,फिर दोनों में मेट्रो कोच के अंदर ही खूब मारपीट हुई,इसमें एक शख्स खुद को हापुड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात बता रहा था,वो दूसरे शख्स को मेट्रो से उतारकर कॉलर खींचते हुए अपने साथ निजी गाड़ी में ले… pic.twitter.com/lMtqsU4IYn
— NEWSNOWLIVE (@newsnowlivee) August 23, 2024