फ्लैट के बाहर कुत्ते ने किया मल-मूत्र, गंदगी फैलाने पर आपत्ति जताई, मालकिन ने युवक को थप्पड़ मारा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2022 15:30 IST2022-10-19T15:29:28+5:302022-10-19T15:30:35+5:30

गाजियाबादः कुत्ते ने तरुण के फ्लैट के बाहर मल-मूत्र करना शुरू कर दिया। इस पर तरुण ने महिला को टोका। इससे नाराज होकर महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया।

Ghaziabad Dog excreted outside flat mistress slapped young man objected spreading filth see video | फ्लैट के बाहर कुत्ते ने किया मल-मूत्र, गंदगी फैलाने पर आपत्ति जताई, मालकिन ने युवक को थप्पड़ मारा, देखें वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Highlightsमहिला शक्ति खंड इलाके में अपने कुत्ते को टहलाती हुई नजर आ रही है।नाराज होकर महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गाजियाबादः गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कुत्ते के हमलावर होने और गंदगी फैलाने पर आपत्ति जताने पर कुत्ते की मालकिन ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जिसमें एक महिला शक्ति खंड इलाके में अपने कुत्ते को टहलाती हुई नजर आ रही है।

इस दौरान सैर करने निकले तरुण नामक एक युवक को देखकर कुत्ते ने भौंकना शुरू किया और उसे काटने की भी कोशिश की। थोड़ी देर बाद कुत्ते ने तरुण के फ्लैट के बाहर मल-मूत्र करना शुरू कर दिया। इस पर तरुण ने महिला को टोका। इससे नाराज होकर महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद तरुण ने पुलिस की 112 नंबर सेवा पर फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। उन्होंने बताया कि तरुण ने इंदिरापुरम थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गाजियाबाद में इन दिनों कुत्ते के काटने की अनेक घटनाएं सामने आ रही हैं। गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता पालने को लेकर कई नए सख्त नियम कायदे बनाए हैं। इनमें पिटबुल और रॉटवीलर जैसी खूंखार प्रजातियों के कुत्तों को पालने पर पाबंदी तथा बाकी कुत्तों को रखने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता भी शामिल है।

Web Title: Ghaziabad Dog excreted outside flat mistress slapped young man objected spreading filth see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे