मेहंदी से लेकर हल्दी तक, अमित-आदित्य ने धूमधाम से रचाई शादी, समलैंगिक विवाह की ऐसी तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2019 07:44 IST2019-07-23T07:44:29+5:302019-07-23T07:44:29+5:30

अमित शाह और आदित्य मदिराजू कहते हैं कि जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो हमे बिल्कुल नहीं लगा कि हम शादी करेंगे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमें लगा कि हम दोनों एक-दूसरे के लिये ही बने हैं।

gay wedding Amit Shah & Aditya Madiraju marriage photos viral in Anita Dongre kurtas | मेहंदी से लेकर हल्दी तक, अमित-आदित्य ने धूमधाम से रचाई शादी, समलैंगिक विवाह की ऐसी तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी

मेहंदी से लेकर हल्दी तक, अमित-आदित्य ने धूमधाम से रचाई शादी, समलैंगिक विवाह की ऐसी तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी

Highlightsअमित शाह और आदित्य मदिराजू के वेडिंग आउटफिट फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा तैयार किये थे। अनीता डोंगरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनकी तस्वीरें शेयर की हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों अमित शाह और आदित्य मदिराजू के शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। अमित शाह और आदित्य मदिराजू ने अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के श्री स्वामीनारायण मंदिर में शादी की। शादी में इन्होंने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरा के स्टाइल किये हुये वेडिंग आउटफिट पहनी है। अनीता डोंगरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनकी तस्वीरें शेयर की हैं। 

अमित शाह और आदित्य मदिराजू ने हिन्दू रिती-रिवाजों के मुताबिक शादी की है। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चारो ओर छाई हुई है। वो भी इसलिए क्योंकि समलैंगिक विवाह की इतनी सुंदर तस्वीरें शायद ही पहले आई हो। सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत जोड़े को शादीशुदा जिंदगी के लोग लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

कैसे हुई अमित और आदित्य की लव स्टोरी शुरू 

वोग मैगजीन से बात करते हुये अमित और आदित्य ने बताया है कि 2016 में ये दोनों अपने एक दोस्ते के जरिय एक बार में मिले थे। उस दिन से ही हम दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। बार में ही इन्होंने नंबर बदले। इसके बाद मिलना-जुलना शुरू हुआ। इनका कहना है कि ये एक जैसे होकर भी एक जैसे नहीं हैं...क्योंकि इनके विचार नहीं मिलते हैं।  

उन्होंने बताय कि जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो हमें बिल्कुल नहीं लगा कि हम शादी करेंगे लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमें लगा कि हम दोनों एक-दूसरे के लिये ही बने हैं। इसके बाद हमने अपने माता-पिता से बात की और शादी के लिए पूछा। 

इन दोनों ने शादी के पहले प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवाई। मेहंदी और हल्दी की पार्टी भी की।  अमित ने बताया है कि आदित्य बहुत क्रिएटिव है। उसे पेंटिंग और आर्ट्स में काफी दिलचस्पी है। 


 

Web Title: gay wedding Amit Shah & Aditya Madiraju marriage photos viral in Anita Dongre kurtas

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे