गौतम गंभीर ने केजरीवाल को तंज कर कहा, मैं राहत सामाग्री पर अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा, ट्विटर यूजर्स ने सांसद को दिखाया आईना
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 8, 2020 14:10 IST2020-05-08T14:10:09+5:302020-05-08T14:10:09+5:30
ऐसा पहली बार नहीं है जब कोरोना लॉकडाउन के बीच राहत सामाग्री पर नेताओं की छपी तस्वीर पर विवाद हुआ है। ट्विटर पर पहले भी ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं।

Gautam Gambhir (File Photo)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन में रिलीफ पैकेट पर अपनी फोटो छाप कर जनता के बीच नहीं बांटता हूं। गौतम गंभीर अपने इस ट्वीट के बाद खुद ही ट्रोल होने लगे हैं। ट्विटर यूजर ने गौतम गंभीर के ट्वीट पर कमेंट कर कई वैसी तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें राहत सामाग्री पर सांसद की तस्वीर लगी हुई है।
गौतम गंभीर ने अरविंद केजरवाल की सरकार द्वारा बांटे जा रहे राहत सामाग्री के पैकेट की तस्वीर शेयर की। जिसमें सीएम कजेरीवाल की फोटो हैं। गौतम गंभीर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, PPE Kits दे न पाए। मजदूरों को खाना खिला न पाए। अमित कुमार का इलाज हो न सका। लोगों को घटिया राशन दिया। मेरे घर के सामने दवाई छिड़कने का नाटक करके विधायक जी पूछते हैं की मैं क्या कर रहा हूं? मेरा कसूर सिर्फ इतना है की मैं मदद पे अपनी फोटो छाप के नहीं बांट रहा हूं। अरविंद केजरीवाल।
PPE Kits दे न पाए
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 8, 2020
मज़दूरों को खाना खिला न पाए
अमित कुमार का इलाज हो न सका
लोगों को घटिया राशन दिया
मेरे घर के सामने दवाई छिड़कने का नाटक करके विधायक जी पूछते हैं की मैं क्या कर रहा हूँ? मेरा कसूर सिर्फ इतना है की मैं मदद पे अपनी फ़ोटो छाप के नहीं बाँट रहा @ArvindKejriwalpic.twitter.com/Ik3Vccgosw
देखें लोगों की प्रतिक्रिया- Abhijeet Dipke नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, जी, मैंने कहा, हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है। इसके साथ कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें राहत सामाग्री पर गंभीर की तस्वीर लगी है।
जी, मैंने कहा, हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है 😊 https://t.co/VehGsPj7mZpic.twitter.com/HMUZGp2HaX
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 8, 2020
एक अन्य ट्वीट में भी अभिजीत ने ऐसी ही तस्वीर शेयर की।
I agree it's wrong to put a photo on relief work.
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) May 8, 2020
Arvind Kejriwal should put pictures of himself on the vehicles which are providing relief work. pic.twitter.com/dTfM1SjQAN
एक यूजर ने लिखा, इतना झूठ पहले से बोलते हो या बीजेपी में आने के बाद।
Itna jhooth pehlese bol rahe ho ya BJP mein aane ke baad start kia? pic.twitter.com/CdnWQU6kYt
— Siddharth Setia (@ethicalsid) May 8, 2020
एक यूजर ने लिखा, आपके ट्वीट से ही ये फोटो लिया है..ऐसे कई और फोटो हैं जिनमें आपका नाम लिखा है। बाकी जो है सो है...।
आपके ट्वीट से ही ये फोटो लिया है..ऐसे कई और फोटो हैं जिनमें आपका नाम लिखा है।
— Dileep Mishra (@mishra_dileep) May 8, 2020
बाकी जो है सो है... pic.twitter.com/EGGCVVjPbd
एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया,
@GautamGambhir
— DemoCrazy (@roflpatra007) May 8, 2020
मोदी जी ने कहा था .....
Hypocrisy की भी सीमा होती है pic.twitter.com/9yezqllHYm
विवेव गुप्ता ने लिखा, हे झूठ बोलने वाले गौतम ये क्या है फिर?
हे झूठ बोलने वाले गौतम ये क्या है फिर?
— Vivek Gupta (@30guptavivek) May 8, 2020
हर पैकेट में गौतम गंभीर लिखा है pic.twitter.com/89Kg4SnKH0
प्रियंका नाम की एक यूजर ने भी ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट की।
दो शब्द इसके लिए भी pic.twitter.com/cKT93xyHOn
— Priyanka Chowhan (@chowhanpriyanka) May 8, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, बोलने से पहले इसे देख लेते।
सर जी, पहले ये भी देख लेते फिर बोलते। pic.twitter.com/t6CB7a9YbO
— Shalu (@Shalupcrf) May 8, 2020
बता दें कि गौतम गंभीर और सीएम केजरीवाल में हाल ही में पीपीई किट को लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी। दोनों नेताओं के ट्वीट उस वक्त काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि सीएम केजरीवाल ने गंभीर के इस ट्वीट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।