ट्विटर पर ट्रेंड हुए गौतम गंभीर, जानिए क्यों हुआ ऐसा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 27, 2022 14:30 IST2022-08-27T14:29:22+5:302022-08-27T14:30:44+5:30

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने लीग का पक्ष लिया है और कहा जा रहा है कि यह लीग पाकिस्तान के खिलाड़ियों का समर्थन और वित्त पोषण कर रही है.

Gautam Gambhir trended Twitter pakistan t20 Legends League Cricket know why happened | ट्विटर पर ट्रेंड हुए गौतम गंभीर, जानिए क्यों हुआ ऐसा 

ट्विटर पर ट्रेंड हुए गौतम गंभीर, जानिए क्यों हुआ ऐसा 

Highlightsसौरव गांगुली का भी नाम जब सामने आया तो उनपर भी जांच की मांग ट्वीटर पर ट्रेंड में छाया रहा.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा इस लीग को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है.लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 को बायकॉट और जांच की मांग उठी,

नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर के लिए ट्विटर पर ट्रेंड हो गए. दरअसल कुछ दिन से लेजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 (एलएलसीटी20) का बायकॉट का ट्रेंड ट्विटर पर छाया है. इसी कड़ी में गौतम गंभीर का नाम इस लीग के साथ खेलने का आया तो आज फिर दोबारा ट्विटर पर बायकॉट का ट्रेंड छाया रहा. 

भाजपा सांसद ने लीग का पक्ष लिया है और कहा जा रहा है कि यह लीग पाकिस्तान के खिलाड़ियों का समर्थन और वित्त पोषण कर रही है. ट्रेंड में यह भी मांग आई कि भाजपा संसदीय समिति को इस पर विचार भी करना चाहिए कि गौतम गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 (एलएलसीटी 20) का समर्थन क्यों कर रहे हैं ?

अभी कुछ दिन पहले सौरव गांगुली का भी नाम जब सामने आया तो उनपर भी जांच की मांग ट्वीटर पर ट्रेंड में छाया रहा. वित्तीय अनियमितताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा इस लीग को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी-20 को बायकॉट और जांच की मांग उठी,

गौरतलब है कि पिछले दिनों वैश्विक टी20 लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) ने दूसरे सत्र को ओमान से भारत स्थानांतरित करने की घोषणा की है। बयान में कहा गया है, ‘खेल के दिग्गजों के लिए भारत में विशाल प्रशंसक आधार और भारत से प्राप्त पहले सीजन की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए,

एलएलसी (LLC-2) ने सितंबर 2022 में आगामी सीजन के लिए आधार को भारत में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। LLCT20 के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने मीडिया को बताया कि अगले सीज़न में एक प्रारूप और चार नए क्लब शामिल होंगे, जो फ्रेंचाइज़ी के स्वामित्व वाली टीमों के रूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे। खिलाड़ियों का चयन ड्राफ्टिंग सिस्टम के जरिए किया जाएगा।

Web Title: Gautam Gambhir trended Twitter pakistan t20 Legends League Cricket know why happened

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे