Video: बीजेपी नेता का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- 'CAA के बारे में उनको पता ही नहीं है, चाहे किसी भी मंच पर बहस कराए'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 2, 2020 09:11 AM2020-01-02T09:11:39+5:302020-01-02T09:11:39+5:30

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं कि एनआरसी, सीएए और जीएसटी क्या है? राहुल गांधी कहते हैं कि सीएए आएगा तो टैक्स बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कौन पंडित ट्यूशन दे रहा है, पता नहीं।

G Kishan Reddy open challenge to rahul gandhi for debate on CAA NRC NPR | Video: बीजेपी नेता का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- 'CAA के बारे में उनको पता ही नहीं है, चाहे किसी भी मंच पर बहस कराए'

Video: बीजेपी नेता का राहुल गांधी को खुला चैलेंज, कहा- 'CAA के बारे में उनको पता ही नहीं है, चाहे किसी भी मंच पर बहस कराए'

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर तंज कर रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले महीने देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी को एक खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि वह राहुल गांधी को ओपेन चैलेंज देते हैं, राहुल गांधी, जहां चाहे वहां सीएए पर बहस करा लें। किशन रेड्डी ने दावा किया है कि राहुल गांधी को सीएए के बारे में पता ही नहीं हैं। 

किशन रेड्डी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी के आम कार्यकर्ता भी राहुल गांधी को सीएए पर जवाब दे सकते हैं, राहुल गांधी जहां चाहे जिस मंच पर बुलाना चाहे बुला सकते हैं। किशन रेड्डी ने दावा किया है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करने वाले हैं। 

वहीं वाराणसी में हाल ही में किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी को पता नहीं कि एनआरसी, सीएए और जीएसटी क्या है? राहुल गांधी कहते हैं कि सीएए आएगा तो टैक्स बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कौन पंडित ट्यूशन दे रहा है, पता नहीं। उनका यह बयान भी चर्चा में बना हुआ है। 

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर तंज कर रहे हैं।  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले महीने देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दर्जन लोगों की मौत हो गई है। विपक्ष का कहना है कि नागरिकता कानून को लाकर सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Web Title: G Kishan Reddy open challenge to rahul gandhi for debate on CAA NRC NPR

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे