मुंबई : सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं और ऐसे वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं । शादी के प्यारे पल और मस्ती लोगों को खूब पसंद आती है । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं । बदलते वक्त में अब दूल्हा-दुल्हन शादी के समय शर्माने की जगह खूब मस्ती-मजाक और नाचते-गाते नज आते हैं ।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन को उनके भाइयों ने गोद अपनी गोद में उठा लिया है, जिससे उनके लिए एक-दूसरे को वरमाला पहनाना थोड़ा मुश्किल हो जाए । जिसके बाद दुल्हन दूल्हे के गले की ओर वरमाला फेंकती है, लेकिन उसका निशाना चूक जाता है और वरमाला जमीन पर गिर जाता है । दूल्हा के दोस्त भी बार-बार पीछे हटते हुए नजर आते हैं ।
official_viralclips नाम के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है । कुछ ही सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है । हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं । वहीं, वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं । एक यूजर ने कमेंट में दोनों को विश करते हुए हैप्पी मैरिड लाइफ लिखा है । वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ शादी की सभी रस्मों में वरमाला की रस्म सबसे ज्यादा मजेदार होती है ।’