सरकारी नौकरी में सेलेक्शन होने के पहले और बाद का समझिए अंतर, मजेदार वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 4, 2021 14:45 IST2021-09-04T14:41:46+5:302021-09-04T14:45:59+5:30

सोशल मीडिया पर इऩ दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बता रहा है कि कैसे सरकारी नौकरी में सेलेक्शन होने के बाद लोग आपकी तारीफ करते रहते हैं जबकि मेहनत के बाद आपका सेलेक्शन नहीं हुआ तो फिर ...

funny viral video of man telling difference between before and after selection in govt jobs trending on social media | सरकारी नौकरी में सेलेक्शन होने के पहले और बाद का समझिए अंतर, मजेदार वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsलड़के ने बताया सरकारी नौकरी में सेलेक्शन होने के बाद और पहले का अंतरलड़के ने कहा- मोटे हो जाएंगे तो लोग कहेंगे सिर्फ खाता थासेलेक्शन होने पर लोग कहते हैं कि बाल काटने का भी समय नहीं मिलता था

मुंबई  :  सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कभी ये वीडियोज आपको खूब हंसाते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं । कभी किसी मजेदार वीडियो को देखकर आपको खूब हंसी भी आती है । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । 

दरअसल आजकल बच्चों पर अच्छे स्कूल फिर अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने का दवाब रहता है तो कभी नौजवानों पर सरकारी नौकरी लेने का । इनलोगों पर परिवार, रिश्तेदार और यहां तक की आस-पड़ोस के लोगों की नजर होती है कि क्या तैयारी कर रहे हो । ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों पर अनावश्यक दवाब भी बढ़ता है । उसके बाद जब नौकरी मिल जाए या ना मिले तो लोगों की सोच आपके प्रति कैसी हो जाती है । आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं । 

इस वीडियो में एक लड़का बता रहा है कि सेलेक्शन होने के पहले और बाद में क्या फर्क होता है ।  लोगों की सोच में क्या बदलाव आता है । लड़का कहता है कि सेलेक्शन होने के बाद आपके लंबे बाल देखकर लोग कहेंगे कि इतना पढ़ता था कि बाल कटवाने का भी टाइम नहीं मिला । वहीं अगर सेलेक्शन नहीं होता तो वही लोग कहेंगे कि हीरो बनकर घूमता रहता था इसलिए सेलेक्शन नहीं हुआ ।  लड़का आगे कहता है कि अगर आप सेलेक्शन होने के पहले मोटे हो गए तो लोग कहेंगे कि बस खा-खा कर मोटा हुआ है, पिता का पैसा उड़ाया है, खाने से ही इसे फुरसत नहीं मिली होगी पढ़ेगा क्या ।  वहीं जब सेलेक्शन हो जाता है तो ये लोग बोलेंगे कि सारा समय बस पढ़ता रहता था इसलिए वजन बढ़ गया ।  ऐसी ही सेलेक्शन होने के पहले और बाद में और भी कई मजेदार अंतर इस वीडियो में बताए गए हैं । 

वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । सेलेक्शन होने के पहले और बाद में अंतर बताने का लड़के का अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है । इस मजेदार वीडियो को फेसबुक पर Gudguda jokes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । लोग ना सिर्फ इस वीडियो पसंद कर रहे हैं बल्कि लाइक और शेयर भी कर रहे हैं । 
 

Web Title: funny viral video of man telling difference between before and after selection in govt jobs trending on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे