पुरुष बनने के लिए जल्द ही लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराएंगी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने कहा, जानें वजह

By भाषा | Published: June 23, 2023 05:40 PM2023-06-23T17:40:18+5:302023-06-23T17:45:57+5:30

‘‘मुझे अक्सर अपमानित किया गया है क्योंकि मैं किशोरावस्था से ही खुद को एक महिला नहीं, बल्कि एक पुरुष के रूप में देखती थी। मुझे लगता है कि अब मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं।’’

former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya Bengal Daughter Suchetana Bhattacharya To Undergo Sex-Change Op To Be 'Transman' Will soon undergo sex change surgery to become male know reason | पुरुष बनने के लिए जल्द ही लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराएंगी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने कहा, जानें वजह

file photo

Highlightsपिता बुद्धदेव भट्टाचार्य हमेशा उनके फैसले के समर्थक रहे हैं।मां मीरा ने भी इसका विरोध नहीं किया, भले ही उन्हें आपत्ति थी।सभी की आभारी हूं जिन्होंने सोशल मीडिया पर मेरा समर्थन किया है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने कहा है कि वे पुरुष बनने के लिए जल्द ही लिंग परिवर्तन संबंधी सर्जरी कराएंगी। हाल ही में एलजीबीटीक्यू समुदाय के एक सम्मेलन में भाग लेने वाली 41 वर्षीय सुचेतना ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि वह सुचेतन कहलाना पसंद करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अक्सर अपमानित किया गया है क्योंकि मैं किशोरावस्था से ही खुद को एक महिला नहीं, बल्कि एक पुरुष के रूप में देखती थी। मुझे लगता है कि अब मैं इस लड़ाई के लिए तैयार हूं।’’ सुचेतना ने कहा कि उनके पिता बुद्धदेव भट्टाचार्य हमेशा उनके फैसले के समर्थक रहे हैं, जबकि मां मीरा ने भी इसका विरोध नहीं किया, भले ही उन्हें आपत्ति थी।

सुचेतना ने कहा कि एलजीबीटीक्यू के हालिया सम्मेलन में उन्होंने अपना परिचय एक सामाजिक कार्यकर्ता और ‘फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर’ सुचेतन के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि लिंग परिवर्तन के लिए जल्द ही उनकी सर्जरी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने सोशल मीडिया पर मेरा समर्थन किया है।

मुझे सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है।’’ सुचेतना ने कहा कि आधिकारिक पहचान पत्र में नाम और लिंग बदलने की कानूनी प्रक्रिया सर्जरी से पहले होगी। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य और उनकी पत्नी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

Web Title: former West Bengal Chief Minister Buddhadeb Bhattacharya Bengal Daughter Suchetana Bhattacharya To Undergo Sex-Change Op To Be 'Transman' Will soon undergo sex change surgery to become male know reason

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे