हरभजन सिंह ने मोहम्मद कैफ से मांगा ' चुम्मा उधार', ब्रोमांस पर ट्विटरबाजों ने ऐसे लिए मजे

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 5, 2018 16:11 IST2018-03-05T16:06:25+5:302018-03-05T16:11:11+5:30

हरभजन सिंह अपने मजेदार ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार जो उन्होंने ट्वीट किया है वह देख आपको भी हंसी आजाएगी।

Former Indian cricket Harbhajan Singh, Mohammad Kaif take bro romance to Twitter, people give hilarious comment | हरभजन सिंह ने मोहम्मद कैफ से मांगा ' चुम्मा उधार', ब्रोमांस पर ट्विटरबाजों ने ऐसे लिए मजे

हरभजन सिंह ने मोहम्मद कैफ से मांगा ' चुम्मा उधार', ब्रोमांस पर ट्विटरबाजों ने ऐसे लिए मजे

टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले प्लेसर्स में से एक हैं। वह अपने फैंस के लिए हमेशा ही मजेदार ट्वीट करते रहते हैं। इसबार जो उन्होंने ट्वीट किया है, इसको देखकर आपको भी काफी मजा आएगा। हरभजन सिंह ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के साथ एक तस्वीर अपलोड करके कुछ ऐसा कैप्शन लिखा, जिसके बाद वह ट्रोल भी हुए।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे, गाने को पूरा करिए मोहम्मद कैफ भाई साहब'। इसके साथ हरभजन सिंह ने जो सेल्फी शेयर की थी, उसमें मोहम्मद कैफ हरभजन के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। 



इस ट्वीट का जवाब मोहम्मद कैफ ने भी मजेदार अंदाज में दिया है। उन्होंने किसी पोस्टर की तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था कि उधार सिर्फ 80-90 साल के लोगों को दिया जाएगा वो भी मां-बाप से पूछ कर!'' इसके बाद उन्होंने कमेंट में लिखा- ''प्यारे भज्जी, और के लिए वेट करना पड़ेगा, जल्द मिलते हैं।''

हरभजन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने भी मजेदार कमेंट्स किए। एक यूर्जर ने लिखा, यूपी-बिहार आकर ले लो। वहीं, एक दूसरे यूर्जर ने लिखा, अच्छा ब्रोमांस है। ज्यादातर लोग हरभजन के इस फनी ट्वीट पर मजे ले रहे हैं, और स्माइली इमोज रिएक्ट कर रहे हैं। 

आप भी देखें कुछ ट्वीट





















बता दें कि हरभजन सिंह और मोहम्मद दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने काफी वक्त तक टीम इंडिया के साथ खेला है। ये दोनों कई जगह मस्ती करते दिख चुके हैं। चाहे वह फिर पार्टी हो या खेल का मैदान। दोनों साथ में काफी एन्जॉय करते हैं। 

Web Title: Former Indian cricket Harbhajan Singh, Mohammad Kaif take bro romance to Twitter, people give hilarious comment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे