बीजेपी सरकार पर ट्विटर पोल कराने पर हुई कांग्रेस की किरकिरी, सुषमा स्वराज ने भी किया रिट्वीट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2018 03:52 PM2018-03-27T15:52:39+5:302018-03-27T17:02:29+5:30

सुषमा स्वराज ने जैसे ही कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट किया लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के जमकर मजे लिए।

foreign minister sushma swaraj retweets congress poll on 39 Indian killed Iraq viral on social media | बीजेपी सरकार पर ट्विटर पोल कराने पर हुई कांग्रेस की किरकिरी, सुषमा स्वराज ने भी किया रिट्वीट

बीजेपी सरकार पर ट्विटर पोल कराने पर हुई कांग्रेस की किरकिरी, सुषमा स्वराज ने भी किया रिट्वीट

नई दिल्ली, 27 मार्च; विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सुषमा स्वराज इस बार कांग्रेस को किए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। सुषमा ने कांग्रेस के एक पोल को रिट्वीट कर दिया था। जिसके बाद से उस ट्वीट की चर्चा हर तरफ हो रही है।  

दरअसल कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोल ट्वीट किया था। जिसमें सवाल पूछा गया था- आप लोगों का क्या सोचना है, 39 भारतीय जो इराक के मौसुल में मारे गए हैं, वह सुषमा स्वराज की बड़ी विफलता है? जिसमें लोगों को हां या ना में जवाब देना था। 


इस ट्वीट पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया आई। पोलिंग खत्म होने के बाद जब फैसला सुनाया गया तो परिणाम कांग्रेस के विपक्ष में था। 76 प्रतिशत लोगों ने ना कहा और सिर्फ 24 प्रतिशत लोगों ने ही हां कहा। 



पोलिंगे के रिजल्ट आने के बाद  सुषमा स्वराज ने इस पोल को रि-ट्वीट किया। इस पोल में 24 घंटे में 2500 से ज्यादा लाइक्स मिले थे। वहीं, 4500 से ज्यादा कमेंट आए हैं। इस पोल को 29 हजार से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं।  सुषमा स्वराज के इस रिट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस का जमकर मजाक बनाया। 
सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा था कि मोसुल से 2014 में अगवा हुए सारे 39 भारतीयों की मौत हो चुकी है। जिसमें से 38 भारतीयों का डीएनए मैच हो गया है, जबकि 39वें शख्स का डीएनए 70 प्रतिशत तक ही मैच हुआ है। जिसपर अभी जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि  सभी 39 भारतीयों को  ISIS ने मारा है। सुषमा स्वराज ने इस बात का आश्वासन दिया है कि मृतकों के शरीर को उनके परिवार को सौंपा जाएगा। 

Web Title: foreign minister sushma swaraj retweets congress poll on 39 Indian killed Iraq viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे