छा गई चार पैरों वाली फुटबाल की स्टार प्लेयर, कभी नहीं देखा बॉल के पीछे भगने और रोककर रखने में है माहिर गाय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2019 09:36 IST2019-07-03T09:36:03+5:302019-07-03T09:36:03+5:30

वीडियो में गाय को फुटबाल के पीछे भागते देखकर आपको लगेगा कि गाय भी उन्हीं में से एक प्लेयर है औऱ वह फुटबाल पाकर कितनी खुश है...

football cow new star holding midfielder in goa mardol village | छा गई चार पैरों वाली फुटबाल की स्टार प्लेयर, कभी नहीं देखा बॉल के पीछे भगने और रोककर रखने में है माहिर गाय

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'मेसी भी इस गाय से यह फुटबॉल नहीं छीन सकते।'

एक गाय का फुटबाल खेलता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखकर लगता है कि गाय बहुत बड़ी फुटबाल प्रेमी है। वह फुटबाल को छोड़ने को तैयार ही नहीं है।

पास के मैदान में कुछ युवा फुटबाल खेल रहे थे किसी तरह फुटबाल वहीं खड़ी गाय के पास पहुंच गई और गाय ने उसे अपने पैरों के पास रख लिया। जैसे ही फुटबाल थोड़ा भी इधर-उधर जाती गाय उसे अपने पैरों से रोक लेती है।

इस बीच लड़कों ने गाय कई बार गाय से फुटबाल वापस लेने का प्रयास किया लेकिन गाय उन्हें दौड़ा लेती। लेकिन थोड़ी देर में वो फुटबाल वापस पाने में सफल रहे।

फुटबाल तो युवाओं के पास पहुंच गई लेकिन गाय ने अभी भी फुटबाल का पीछा नहीं छोड़ा। फुटबाल वापस पा जाने के बाद युवा फिर से खेलने में लग गए। लेकिन वो फुटबाल को जिधर ही मारते गाय उसके पीछे पीछे उधर ही भगती।

वीडियो में गाय को फुटबाल के पीछे भागते देखकर आपको लगेगा कि गाय भी उन्हीं में से एक प्लेयर है। गाय के फुटबाल प्रेम को देखने वालों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। यह वीडियो गोवा के मार्दोल गांव का है।
देखें वीडियो-

इस वीडियो को क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीटर पर शेयर किया है। वहीं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि 'मेसी भी इस गाय से यह फुटबॉल नहीं छीन सकते।'

Web Title: football cow new star holding midfielder in goa mardol village

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे