थाईलैंड: फुकेत से मास्को की ओर जाने वाले विमान के उड़ते ही लगी आग, पायलट की सूझबूझ से बची 300 यात्रियों की जान

By अंजली चौहान | Published: February 6, 2023 05:28 PM2023-02-06T17:28:42+5:302023-02-06T17:33:08+5:30

गौरतलब है कि घटना 4 फरवरी की है, जिसका विडियो वायरल हो रहा है। बोइंग 767-300ईआर के विमान के इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही पायलट सतर्क हो गए और फुकेत हवाई अड्डे के अधिकारियों को सूचना दे दी और सुरक्षित विमान को एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

Flight from Thailand to Moscow caught fire as soon as it took off pilot prudence saved the lives of 300 passengers | थाईलैंड: फुकेत से मास्को की ओर जाने वाले विमान के उड़ते ही लगी आग, पायलट की सूझबूझ से बची 300 यात्रियों की जान

(photo credit: twitter)

Highlightsफुकेत से मास्को जा रहे विमान के इंजन में लगी आग विमान के उड़ान भरते ही आग लगने के बाद विमान को रनवे पर उतार दिया गयापायलट ने वक्त रहते प्लेन को रनवे पर लैंड करा दिया जिसेक बाद 300 लोगों की जान बच गई

फुकेत:थाईलैंड के फुकेत हवाई अड्डे से मास्को के लिए उड़ान भरने वाले विमान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रूस की अजूर एयर के विमान के उड़ान भरते ही उसके टायर और इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान को फौरन वापस एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। 

गौरतलब है कि घटना 4 फरवरी की है, जिसका विडियो वायरल हो रहा है। बोइंग 767-300ईआर के विमान के इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही पायलट सतर्क हो गए और फुकेत हवाई अड्डे के अधिकारियों को सूचना दे दी और सुरक्षित विमान को एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, इस विमान में करीब 300 यात्री सवार थे और 12 क्रू मेंबर्स थे। रूसी एयलाइन ने सूचना दी है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार कर उन्हें दूसरे विमान से गंतव्य तक भेजा गया। 

घटना एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग लगने से पहले एक तेज धमाका हुआ। विमान के उड़ान भरते ही इसमें आग लग गई और विमान के दाये हिस्से में आग की लपटे दिखाई दी , जिससे उठता धुआं साफ वीडियो में दिखाई दे रहा है। 

हादसे के बाद रूसी एयरलाइंस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि एयलाइन के तकनीकी विशेषज्ञों ने प्लेन में आई खराबी की जांच शुरू  कर दी है। वहीं, एयरलाइन ने ये भी कहा कि जिन 300 यात्रियों को इससे असुविधा हुई है उन्हें 5 फरवरी को ले जाया जाएगा और तब तक ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना शाम के साढ़े चार बजे के करीब हुई थी। घटना के बाद रनवे को 40 मिनट के लिए ब्लॉक कर दिया गया था। इसके कारण लगभग 47 विमानों में देरी हुई जबकि कई विमानों के रूट को ही बदल दिया गया था। 

Web Title: Flight from Thailand to Moscow caught fire as soon as it took off pilot prudence saved the lives of 300 passengers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे