फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डब्बों में लगी थी आग, सेना के जवान और पुलिस संग यात्रियों ने दिया रेलगाड़ी को धक्का, देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: July 10, 2023 19:27 IST2023-07-10T18:59:57+5:302023-07-10T19:27:17+5:30
रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा है कि "यह 7 जुलाई को ट्रेन नंबर 12703 (HWH-SC) में आग लगने की घटना से संबंधित है...रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने पीछे के डिब्बों को अलग करने के लिए एक साथ आए और आग बढ़ने से रोका।"

फोटो सोर्स: Twitter@B5001001101
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रेन को सेना के जवान, पुलिस टीम, रेलवे के कर्मचारियों के साथ कुछ यात्रियों द्वारा खींचा जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद इसे लेकर इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।
वीडियो में ट्रेन से जुड़े सभी लोगों को ट्रेन को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है और इसे लेकर बयान दिया है। बता दें कि इससे पहले भी इस घटना से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था और उसमें गलत दावे भी किए गए थे।
This relates to Train No 12703 (HWH-SC) fire incident on 7th July, 2023.
— Spokesperson Railways (@SpokespersonIR) July 10, 2023
News of a fire incident is being used in a sensational & irresponsible manner. Here are the facts: https://t.co/wAlX2ih9Ov
क्या दिखा वीडियो में
वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक ट्रेन को सेना के जवान, पुलिस टीम, रेलवे के कर्मचारी और कुछ यात्री धक्का लगा रहे है। सभी लोग मिलकर एकजुट होकर धक्का लगा रहे है और ट्रेन को आगे बढ़ा रहे है। दावा है कि ट्रेन में आग लग गई थी जिसके बाद इन लोगों द्वारा प्रभावित डिब्बे को अलग किया गया और ट्रेन को खींचना शुरू कर दिया था।
Jawans & passengers were trying to push a train as it stopped abruptly.
— Брат (@B5001001101) July 10, 2023
In 70 years, have you ever seen such a government? pic.twitter.com/E0eknysZaf
हालांकि लोगों ने दूसरे इंजन के आने का इंतजार नहीं किया और प्रभावित डब्बों को अलग करके ट्रेन को टानने लगे थे। घटना और वीडियो की पुष्टि करते हुए प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा है कि यह घटना सात जुलाई को घटी है जब ट्रेन नंबर 12703 (HWH-SC) में आग लग गई थी। उनके अनुसार, रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने पीछे के डिब्बों को अलग करने के लिए हाथ मिलाया और आग को और फैलने से रोकें।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि हावड़ा-सिकंदराबाद रूट पर एक हादसा हो गया था जिसमें फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डब्बों में आग लग गई थी। ऐसे में इस आग को रोकने के लिए ट्रेन से संबंधित सभी लोगों ने एक दूसरे का हाथ बटाया था और प्रभावित डिब्बे को अलग कर बिना नए इंजन आने का इंतजार किए लोग ट्रेन को टानने लगे थे।
इससे पहले घटना का वीडियो यह कहकर वायरल किया गया था कि ट्रेन "अचानक रुक गई" है और जवानों और यात्रियों को इसे आगे बढ़ाने के लिए धक्का देने के लिए मजबूर किया गया है। हालांकि बाद में घटना के पीछे का कारण बताया गया था और झूठी खबरों को खंडन किया गया था।