फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डब्बों में लगी थी आग, सेना के जवान और पुलिस संग यात्रियों ने दिया रेलगाड़ी को धक्का, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: July 10, 2023 19:27 IST2023-07-10T18:59:57+5:302023-07-10T19:27:17+5:30

रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा है कि "यह 7 जुलाई को ट्रेन नंबर 12703 (HWH-SC) में आग लगने की घटना से संबंधित है...रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने पीछे के डिब्बों को अलग करने के लिए एक साथ आए और आग बढ़ने से रोका।"

Fire broke out 5 coaches Falaknuma Express passengers army personnel police pushed train video | फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डब्बों में लगी थी आग, सेना के जवान और पुलिस संग यात्रियों ने दिया रेलगाड़ी को धक्का, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@B5001001101

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सेना के जवान और पुलिस संग यात्रियों को ट्रेन को धक्का लगाते हुए देखा गया है। क्लिप को लेकर रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने भी पुष्टि की है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रेन को सेना के जवान, पुलिस टीम, रेलवे के कर्मचारियों के साथ कुछ यात्रियों द्वारा खींचा जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद इसे लेकर इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। 

वीडियो में ट्रेन से जुड़े सभी लोगों को ट्रेन को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में रेल मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है और इसे लेकर बयान दिया है। बता दें कि इससे पहले भी इस घटना से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था और उसमें गलत दावे भी किए गए थे। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक ट्रेन को सेना के जवान, पुलिस टीम, रेलवे के कर्मचारी और कुछ यात्री धक्का लगा रहे है। सभी लोग मिलकर एकजुट होकर धक्का लगा रहे है और ट्रेन को आगे बढ़ा रहे है। दावा है कि ट्रेन में आग लग गई थी जिसके बाद इन लोगों द्वारा प्रभावित डिब्बे को अलग किया गया और ट्रेन को खींचना शुरू कर दिया था। 

हालांकि लोगों ने दूसरे इंजन के आने का इंतजार नहीं किया और प्रभावित डब्बों को अलग करके ट्रेन को टानने लगे थे। घटना और वीडियो की पुष्टि करते हुए प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा है कि यह घटना सात जुलाई को घटी है जब ट्रेन नंबर 12703 (HWH-SC) में आग लग गई थी। उनके अनुसार, रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने पीछे के डिब्बों को अलग करने के लिए हाथ मिलाया और आग को और फैलने से रोकें।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि हावड़ा-सिकंदराबाद रूट पर एक हादसा हो गया था जिसमें फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डब्बों में आग लग गई थी। ऐसे में इस आग को रोकने के लिए ट्रेन से संबंधित सभी लोगों ने एक दूसरे का हाथ बटाया था और प्रभावित डिब्बे को अलग कर बिना नए इंजन आने का इंतजार किए लोग ट्रेन को टानने लगे थे। 

इससे पहले घटना का वीडियो यह कहकर वायरल किया गया था कि ट्रेन "अचानक रुक गई" है और जवानों और यात्रियों को इसे आगे बढ़ाने के लिए धक्का देने के लिए मजबूर किया गया है। हालांकि बाद में घटना के पीछे का कारण बताया गया था और झूठी खबरों को खंडन किया गया था। 
 

Web Title: Fire broke out 5 coaches Falaknuma Express passengers army personnel police pushed train video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे