18 महीने के बेटे को पिता ने खेलने के लिए दी बंदूक, फिर सिखाया रिवॉल्वर लोड करना, वायरल हुआ वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2019 20:37 IST2019-07-12T20:37:58+5:302019-07-12T20:37:58+5:30
सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो उस वक्त की है जब आदर्श उपाध्याय अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए थे।

18 महीने के बेटे को पिता ने खेलने के लिए दी बंदूक, फिर सिखाया रिवॉल्वर लोड करना, वायरल हुआ वीडियो
महाराष्ट्र के थाणे जिले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा रहा एक पिता अपने 18 महीने के बेटे के हाथ में बंदूक दे देता है। इतना ही नहीं पिता रिवॉल्वर लोड कराना भी सीखा रहे हैं। ये वीडियो तितवाला के ग्रेटर वैली स्कूल के ट्रस्टी आदर्श उपाध्याय की है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के ट्रस्टी आदर्श उपाध्याय की काफी आलोचना भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो उस वक्त की है जब आदर्श उपाध्याय अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने मासूम बच्चे को खेलने के लिए रिवॉल्वर दे दिया।
Titwala man teaches 18-month-old son to load a revolver.
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) July 12, 2019
Read the full story here: https://t.co/IMcGcI4F1gpic.twitter.com/q9AfnLGalK
मुंबई मिरर के मुताबिक वीडियो के वायरल होने के बाद तितवाला पुलिस ने इस बात की पुष्टी भी की है। वीडियो के वायरल होने के बाद पिता ने सफाई देने के लिए वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है।
वीडियो में सफाई देते हुये उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने रिवॉल्वर बेटे को दी थी तो वह लॉक थी। उन्होंने कहा, 'मैं सारे परिवार वालों से अपील करना चाहता हूं कि आप ऐसा बिल्कुल ना करे, मेरे से जो गलती हुई है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।'