ससुर ने डंडे के साथ दामाद से की बात, लोगों ने कहा - ये बस डराने के लिए है, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 5, 2021 15:33 IST2021-09-05T15:30:29+5:302021-09-05T15:33:25+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप भावुक भी हो जाएंगे । इस वीडियो में दुल्हन का पिता दूल्हे को डंडे के साथ कुछ समझा रहा है ।

father give special advice to son in law people will laugh after watching this | ससुर ने डंडे के साथ दामाद से की बात, लोगों ने कहा - ये बस डराने के लिए है, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदुल्हन के पिता ने दूल्हे को डंडा दिखाकर समझाया लोगों ने कहा कि लगता है कि कोई खास बात समझा रहे हैं बेटी के लिए पिता का ये प्यार देखकर लोग भावुक हो रहे हैं

मुंबई : सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कभी ये वीडियोज हंसाते है तो कभी इन वीडियोज को देखकर आपको हैरानी भी होती है । इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और एक अनोखे रिश्ते का भी एहसास होगा । 

कहते हैं कि एक पिता के लिए उसकी बेटी की शादी सबसे बड़ा दिन होता है । वह जिंदगीभर की पूंजी और सपने अपने बेटी के लिए सजता है । एक पिता बस यही चाहता है कि उसकी बेटी को एक सच्चा और अच्छा डीवनसाथी मिले, जिसके साथ वह जिंदगीभर खुश रहें और बस बेटी को खुश देखकर एक पिता खुश रहता है । 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिता हाथ में डंडा लिए अपने दामाद से बाते कर रहे हैं । उनके बगल में उनकी पत्नी और बेटी बैठी हुई है. इसको देख ऐसा लग रहा है कि वह कोई बात दूल्हे को समझा रहे हैं । दुल्हन भी पापा का यह रूप देकर काफी भावुक हो रही है ।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है ।  यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए । एक यूजर ने लिखा, ‘ लगता है अंकल जी डंडे से किसी को समझा रहे हैं । वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ये डंडा सिर्फ डराने के लिए है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए । इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं । 
 

Web Title: father give special advice to son in law people will laugh after watching this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे