Gandhinagar Adalaj Canal VIRAL VIDEO:गुजरात के गांधीनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें एक छोटी बच्ची नहर के किनारे रोती बिलखती नजर आ रही है। बताया जा रहा की बेटी अपने पिता के साथ अडालज नहर पहुंचे थे, यहां धार्मिक विधि करते हुए पिता के साथ हादसा हो गया और वह नजर में गिर गए। मासूम बेटी के सामने पिता नजर में डूब गए जिसके बाद उनकी बेटी बदहवास होकर अपने पिता को ढूंढती दिखी। इसके बाद वहां कुछ लोगों ने बच्ची को देखा और घर पहुंचाया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
VIDEO: मासूम बेटी के सामने पिता की मौत, बदहवास होकर पिता को ढूंढती रही बेटी...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 14, 2025 20:41 IST