हे भगवान! अब खेतों से ही चोरी होने लगे टमाटर तो किसान ने निकाली ऐसी तरकीब, देख कर दंग रह जाएंगे आप

By अंजली चौहान | Published: August 8, 2023 02:06 PM2023-08-08T14:06:15+5:302023-08-08T14:09:02+5:30

छत्रपति संभाजीनगर के वालुज इलाके में खेती करने वाले एक किसान ने टमाटरों को चोरी से बचाने के लिए अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।

Farmer in Maharashtra's Sambhajinagar has installed CCTV cameras in his field to prevent tomato theft | हे भगवान! अब खेतों से ही चोरी होने लगे टमाटर तो किसान ने निकाली ऐसी तरकीब, देख कर दंग रह जाएंगे आप

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में किसान ने खेत में लगाया सीसीटीवी टमाटरों की चोरी से बचने के लिए किसान ने उठाया कदम22 हजार के खर्च से किसान ने खेत में लगाया सीसीटीवी

संभाजीनगर: देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की पहुंच से टमाटर को बहुत दूर कर दिया है। यही कारण है कि आम आदमी तो क्या किसान भी अपनी टमाटर की फसल को लेकर परेशान है।

इसके बढ़ते दामों का ऐसा असर हो रहा है कि अब टमाटर की चोरी भी शुरू हो गई है। रास्ते से टमाटर के भरे ट्रक गायब होने का मामला तो आप सबने देख लिया लेकिन महाराष्ट्र से खेतों से ही हरे टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है।

दरअसल, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक किसान ने चोरी या किसी अन्य अप्रिय घटना के डर से अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए किसान ने यह फैसला किया है।  

संभाजीनगर में टमाटर की खेती करने वाले किसान शरद रावटे ने डेढ़ एकड़ में टमाटर लगाए हैं। शरद रावटे ने चोरी के डर से 22 हजार रुपये के खर्च से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं है।

किसान का कहना है कि उनके डेढ़ एकड़ की फसल आने वाले 10 से 15 दिनों में तैयार हो जाएगी लेकिन उससे पहले कच्चे टमाटर ही खेत से चोरी होने लगे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने टमाटरों को बचाने के लिए यह फैसला लिया है। सीसीटीवी कैमरे को वो मोबाइल से ऑपरेट करते हैं। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में टमाटर की कीमत लगभग 160 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, एक महीने पहले ही खुदरा दरों में 300 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसके बाद सरकार ने कुछ राहत देने के लिए हस्तक्षेप किया था।

जबकि पिछले सप्ताह दरें लगभग 120 रुपये प्रति किलो तक गिर गई थीं, वे फिर से 200 रुपये और उससे ऊपर पहुंच गई हैं। 1 अगस्त को औसत कीमत 132.5 रुपये थी. ठीक एक हफ्ते पहले औसत कीमत 120 रुपये प्रति किलो थी। 

बता दें कि कर्नाटक पुलिस के अनुसार, सोमवार को कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के जयपुर तक लगभग 21 लाख रुपये के टमाटर ले जा रहा एक ट्रक लापता हो गया। एक अन्य घटना में, झारखंड में चोरों ने एक सब्जी बाजार की दुकानों से लगभग 40 किलोग्राम टमाटर चुरा लिए।

Web Title: Farmer in Maharashtra's Sambhajinagar has installed CCTV cameras in his field to prevent tomato theft

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे