स्कूल को बंद होने से बचाने के लिए किसान ने करा दिया 15 भेड़ों का एडमिशन, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2019 11:48 AM2019-05-10T11:48:35+5:302019-05-10T11:48:35+5:30

लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहीं का एक किसान अपने कुत्ते के साथ मंगलवार को 50 भेड़ों के साथ स्कूल आया। उनमें से जन्म प्रमाण पत्र दिखाने के बाद 15 भेड़ों का आधिकारिक तौर पर एडमिशन किया गया।

farmer decided to help the French school by enrolling Fifteen sheep as students | स्कूल को बंद होने से बचाने के लिए किसान ने करा दिया 15 भेड़ों का एडमिशन, देखें वीडियो

स्कूल जाती हुई भेंड। फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

फ्रांस में स्थित एक गांव के स्कूल में 15 भेड़ों का रजिस्ट्रेशन स्कूली छात्रों के रूप में किया गया। यह फैसला इसलिए नहीं लिया गया कि जानवरों में सीखने की क्षमता होती है और उन्हें पढ़ाया-सिखाया जाएगा। इनके एडमिशन की असल वजह यह है कि वहां के प्राथमिक स्कूल की कुछ क्लास को बंद होने से बचाया जा सके।

वहां की लोकल अथॉरिटी ने 11 क्लासेज में से एक को बंद कर 10 करने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण एडमिशन में छात्रों की घटती संख्या है। जिस एक क्लास को बंद करने की बात की जा रही है वहां छात्रों की संख्या 266 से घटकर 261 हो गई। इस बात पर वहीं के एक किसान ने अपनी कुछ भेड़ों का एडमिशन कराने का फैसला किया। जिससे छात्रों की कम संख्या के चलते क्लास बंद न हो।

लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहीं का एक किसान अपने कुत्ते के साथ मंगलवार को 50 भेड़ों के साथ स्कूल आया। उनमें से जन्म प्रमाण पत्र दिखाने के बाद 15 भेड़ों का आधिकारिक तौर पर एडमिशन किया गया। एडमिशन के बाद किसान ने स्कूल के बाहर एक समारोह में भाग लिया जिसमें अध्यापक, बच्चों और कुछ अधिकारियों सहित कुल 200 लोग थे। 

वहां के मेयर जेन लुइस ने भेड़ों को स्टूडेंट के के तौर पर एडमिशन देने के आईडिया की सराहना किया है। और छात्रों की कम संख्या की वजह से क्लासेज को बंद करने के सरकार के फैसले को घटिया कदम बताया। 

Web Title: farmer decided to help the French school by enrolling Fifteen sheep as students

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे