जानें क्या है विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी के वायरल वीडियो का सच?

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 1, 2019 15:40 IST2019-03-01T14:28:49+5:302019-03-01T15:40:55+5:30

भारत के द्वारा बनाये गए डिप्लोमेटिक दबाव के बाद पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहा है। अभिनंदन पाकिस्तानी विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुस गए थे जिसके बाद एयर गन मिसाइल के हमले के बाद उनका विमान गिर गया और अभिनंदन पैराशूट से नीचे उतर गए। 

FAKE News: Woman in viral video is not Wing Commander Abhinandan's wife | जानें क्या है विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी के वायरल वीडियो का सच?

जानें क्या है विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी के वायरल वीडियो का सच?

भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह उड़ी। विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से आज रिहा किया जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खुद को विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी बता रही हैं। महिला वीडियो में राजनेताओं से जवानों के त्याग पर राजनीति न करने की अपील कर रही है। 

इस वीडियो को ट्विटर पर युवा देश के अधिकारिक पेज से ट्वीट किया गया है। कैप्शन लिखा है, ''अभिनंदन की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति। #Abhinanadan'' इस वीडियो की क्या सच्चाई है वो हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले ये सुनिए कि महिला वीडियो में क्या कहती दिख रही हैं.... 


वीडियो में महिला अंग्रेजी में कहते हुए दिख रही हैं...''हेलो, मैं एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी हूं और देश क सेना की ओर से मैं देश वासियों को बताना चाहती हूं कि इस मसले पर आप राजनीति ना करे। एक सैनिक बनने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है।  आप एक बार सोचिए किए इस समय अभिनंदन के परिवार पर क्या बीत रही होगी। इसलिए जब तक भारत-पाक सीमा पर तनाव कम न हो जाए कृपया अपनी रैलियां बंद कर दें। आप हमारे जवानों के हिम्मत को इस तरीके से बर्बाद ना होने दे। मैं फिर दोबारा कर रही हूं कि हिम्मत ना करो। आपसे अपील है कि टिकट गिनना और राजनीति करना बंद करें।" वीडियो में महिला ने खासकर बीजेपी के नेताओं से अपील की है। 

वीडियो की सच्चाई क्या है? 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वीडियो में दिखने वाली महिला विंद कमांडर अभिनंदन की पत्नी नहीं है। 

कैसे पता चला? 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गूगल पर  जब 'Abhinandan varthaman wife' का कीवर्ड सर्च किया गया तो तेलुगू के वेबसाइट का लिंक खुला।  टाइम्स ऑफ इंडिया ने दावा किया है कि इस लिंक में लिखा गया है कि अभिनंदन की पत्नी खुद भी भारतीय वायुसेना में पायलट रह चुकी हैं। इस रिपोर्ट में अभिनंदन की पत्नी तनवी मारवाह की तस्वीर भी दी गई है। इस तस्वीर में अभिनंदन की पत्नी और विडियो में दिखने वाली महिला एकदम अलग हैं। खबर के फीचर फोटो में अभिनंदन की पत्नी वायुसेना के ड्रेस में भी दिख रही हैं। 

ये रही वो तेलुगू खबर की लिंक- https://telugu.samayam.com/latest-news/india-news/tanvi-marwaha-wife-of-abhinandan-varthaman-is-a-former-iaf-pilot/articleshow/68202334.cms ( ये वेबसाइट भी टाइम्स ऑफ इंडिया का सहयोगी वेबसाइट है।)

भारत के द्वारा बनाये गए डिप्लोमेटिक दबाव के बाद पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर रहा है। अभिनंदन पाकिस्तानी विमान का पीछा करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुस गए थे जिसके बाद एयर गन मिसाइल के हमले के बाद उनका विमान गिर गया और अभिनंदन पैराशूट से नीचे उतर गए। 

पाकिस्तान के अखबार डौन के मुताबिक अभिनंदन ने उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगाये और भीड़ को भगाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया। 

English summary :
A video goes viral on Social media in which a woman is calling herself Wing Commander abhinandan wife of congratulations. Women are appealing to politicians not to do politics on the sacrifice of soldiers. But Woman in viral video is not Wing Commander Abhinandan wife.


Web Title: FAKE News: Woman in viral video is not Wing Commander Abhinandan's wife

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे