साधु की चिलम के कारण 300 लोगो में फैला कोरोना वायरस? सरकार ने बताया आखिर क्या है सच

By पल्लवी कुमारी | Published: May 1, 2020 10:45 AM2020-05-01T10:45:34+5:302020-05-01T10:45:34+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक न्यूज वायरल हो रही है। लेकिन साधु की चिलम के कारण 300 लोगो में कोरोना फैलने की खबर सिर्फ एक अफवाह है।

Fact Check: Sadhu’s chillam in Jaipur did not infect 300 people with coronavirus | साधु की चिलम के कारण 300 लोगो में फैला कोरोना वायरस? सरकार ने बताया आखिर क्या है सच

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsPIB फैक्ट चेक देश में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर अफवाह और गलत खबरों के बारे में जानकारी देता है। सरकार ने हर राज्यों के लिए PIB फैक्ट चेक की सोशल मीडिया पर एक अलग टीम बनाई है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर इसके संक्रमण और बचाव के कई भ्रामक तरीकों को लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही है। कोरोना वायरस कैसे फैलता है, क्या करने से आप ठीक हो जाएंगे...इस तरह के कई दावे सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। पिछले दिनों कुछ खबरों में दावा किया गया है कि राजस्थान के एक साधु के चिलम के कारण 300 लोगो में कोरोना वायरस फैल गया है। अब सरकारी मीडिया ने इस खबर का सच बताया है। उनके मुताबिक ऐसी कोई भी घटना राजस्थान में नहीं हुई है। 

PIB फैक्ट चेक ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक न्यूज रिपोर्ट के आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने लिखा है, न्यूज पोर्टल "न्यूज झारखंड" ने दावा किया है कि जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक साधु की चिलम के कारण 300 लोगो में कोरोना फैला है। PIB फैक्ट चेक ने बताया है कि ये प्रकाशित खबर एकदम झूटी और निराधार है। 

जिला कलेक्टर, जयपुर के अनुसार प्रकाशित खबर की कोई सत्यता नहीं है व ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।

बता दें कि PIB फैक्ट चेक देश में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर अफवाह और गलत खबरों के बारे में जानकारी देता है। 

भारत में कोरोना वायरस की ताजा स्तिथि 

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है। इसमें 25,007 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से देश में 1,147 मौतें हुई हैं। 8,889 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 73 मौतें हुई हैं और 1,993 नए मामले सामने आए हैं। 

Web Title: Fact Check: Sadhu’s chillam in Jaipur did not infect 300 people with coronavirus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे