Fact Check: आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर हो जाएगा भारत से अलग, जानें उमर अब्दुल्ला के बयान की सच्चाई, पीएम मोदी ने संसद में किया जिक्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 08:43 AM2020-02-07T08:43:45+5:302020-02-07T11:40:05+5:30

ट्विटर पर भी फेकिंग न्यूज और उमर अब्दुल्ला ट्रेंड कर रहा है.

Fact Check removal of article 370, Kashmir will be separated from India, know Omar Abdullah's statement PM Modi mentioned in Parliament | Fact Check: आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर हो जाएगा भारत से अलग, जानें उमर अब्दुल्ला के बयान की सच्चाई, पीएम मोदी ने संसद में किया जिक्र

उमर अब्दुल्ला की हाल में आई ये तस्वीर वायरल हो गई है.

Highlightsऑल्ट न्यूज ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने फेकिंग न्यूज की हेडिंग का संदर्भ संसद में दिया है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही मुफ्ती और अब्दुल्ला घर में नजरबंद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद में दिया एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान पीएम मोदी ने 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, आर्टिकल 370, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना ऐसा भूकंप लाएगा कि कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा।' उन्होंने कहा, 'फारुख अब्दुल्ला ने कहा था अगर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से कश्मीरियों की आजादी की राह मजबूत होगी।

बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विवटर हैंडल से पीएम मोदी के भाषण के अंश को ट्वीट भी किया है। फैक्ट चेक करने वाली साइट Alt News ने दावा किया है कि उमर अब्दुल्ला ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। दिलचस्प बात यह है कि लोकप्रिय वेबसाइट फेकिंग न्यूज ने एक खबर 28 मई 2014 को लगाई थी जिसकी हेडिंग "Removing Article 370 will cause earthquakes separating Kashmir from India: Omar Abdullah" यह थी। फेकिंग न्यूज व्यंग्य शैली में मनोरंजन करने वाली साइट है।

ऑल्ट न्यूज ने दावा किया है कि पीएम मोदी ने फेकिंग न्यूज की हेडिंग का संदर्भ संसद में दिया है। उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस का भी कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। 

उमर अब्दुल्ला पर पीएसए लगा

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत चार नेताओं के खिलाफ 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही मुफ्ती और अब्दुल्ला घर में नजरबंद हैं।

English summary :
PM Modi said, 'Omar Abdullah had said that the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir will bring such an earthquake that Kashmir will be separated from India.' He said, 'Farooq Abdullah had said if the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir would strengthen the road to independence of Kashmiris.


Web Title: Fact Check removal of article 370, Kashmir will be separated from India, know Omar Abdullah's statement PM Modi mentioned in Parliament

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे