Fact Check: क्या दिल्ली हिंसा के दौरान मुस्लिम महिलाएं फेंक रही थीं पत्थर, जानें इन तस्वीरों का सच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2020 10:21 AM2020-03-04T10:21:35+5:302020-03-04T10:40:51+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर दिल्ली में भड़की हिंसा में 48 लोगों की मौत हुई जबकि 200 लोग घायल हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24-25 फरवरी को मौजपुर, चांदबाग, जाफराबाद, खूजरी खास इलाकों में ज्यादा हिंसा हुई थी.

Fact Check Muslim women pelting stones in Delhi fake photos viral on social media | Fact Check: क्या दिल्ली हिंसा के दौरान मुस्लिम महिलाएं फेंक रही थीं पत्थर, जानें इन तस्वीरों का सच

इन तस्वीरों को दिल्ली हिंसा के दौरान का बताया जा रहा है (फेसबुक स्क्रीनशॉट)

Highlightsसोशल मीडिया पर दिल्ली हिंसा से जुड़ी फर्जी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं.फेसबुक में शेयर हो रहे कुछ तस्वीरों में मुस्लिम महिलाओं को हाथ में पत्थर लिए या फेंकते हुए दिखाया गया है जबकि ये पूरा सच नहीं है.

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया में कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं। फेसबुक पर एक पोस्ट है जिसमें चार अलग-अलग तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली हिंसा के दौरान मुस्लिम महिलाएं पत्थरबाजी कर रही हैं। हालांकि ये दावा गलत है और तस्वीरें दिल्ली की जगह कहीं और की है। 

फेसबुक पर इन पोस्ट को शेयर करते हुए एक युवक ने लिखा, दिल्ली की मुस्लिम लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि, दिखती हैं मुमताज की तरह, लगती हैं गुलाब की तरह, दिल में चुभती हैं कांटे की तरह और पत्थर से बॉलिंग करती हैं इमरान खान की तरह... इसी पोस्ट के साथ चार तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। पहले देखिए शेयर की गई तस्वीर...

हिन्दुस्तान टाइम्स की जांच-पड़ताल में ये तस्वीरें दिल्ली हिंसा ना होकर कहीं और की हैं। तस्वीर नंबर 1

पहली तस्वीर में बुर्की पहने एक मुस्लिम युवक पत्थर फेंकने हुए दिख रही है। ये तस्वीर एसोसिएट प्रेस (AP) ने खींची है जो कई जगह छपी है। तस्वीर श्रीनगर की है जहां पुलिस वाहन पर एक महिला पत्थर चला रही है।

तस्वीर नंबर 2

दूसरी तस्वीर में ब्लैक टी-शर्ट और आर्मी स्टाइल की जींस में एक लड़की मुंह में रूमाल बांधे गुलेल ताने हुई है। कई लिंक और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार ये तस्वीर फिलिस्तीनी महिला की बताई गई है।

तस्वीर नंबर 3

तीसरी तस्वीर में दो महिलाएं हाथ में पत्थर लिए सडकों पर है। दोनों महिलाओं ने अपने चेहरे को ढंका हुआ है। इन तस्वीरों को 2014 में भी शेयर किया जा चुका है। कई वेबसाइटों में इस तस्वीर को फिलिस्तीन का ही बताया गया है।

तस्वीर नंबर 4

चौथी तस्वीर में जींस और टी-शर्ट पहने एक युवती दोनों हाथों में पत्थर लिए हुए दिख रही है। ये तस्वीर Getty ने 2015 में खींची थी। Getty के कैप्शन के अनुसार, इजराइल सिक्यूरिटी फोर्सेस से भिड़ंत के दौरान एक फिलिस्तीन महिला हाथ में पत्थर उठाई हुई है।

English summary :
Fact Checking: Many pictures and videos are viral on social media regarding the violence in Delhi. There is a post on Facebook claiming through four different pictures that Muslim women are stoning during the Delhi violence.


Web Title: Fact Check Muslim women pelting stones in Delhi fake photos viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे