Fact Check: क्या गृह मंत्री अमित शाह सच में हुए कोरोना संक्रमण के शिकार?, जानें वायरल खबर की सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: April 6, 2020 04:34 PM2020-04-06T16:34:44+5:302020-04-06T16:39:26+5:30

एक वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। इसके बाद से ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट किया जा रहा है। 

Fact Check: Is Home Minister Amit Shah really a victim of corona infection ?, know the truth of viral news | Fact Check: क्या गृह मंत्री अमित शाह सच में हुए कोरोना संक्रमण के शिकार?, जानें वायरल खबर की सच्चाई

अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsइस पोस्ट की फैक्ट चेक सरकारी संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने किया है।पीआईबी ने इसे झूठा व भ्रामक बताया है।

नई दिल्ली:  देश भर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई तरह की अफवाहें व फर्जी खबर को पोस्ट किए जा रहे हैं। इसी बीच एक न्यूज चैनल का एक फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। 

इस वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि गृह मंत्री अमित शाहकोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो गए हैं। इसके बाद से ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस पोस्ट की फैक्ट चेक सरकारी संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने की है। पीआईबी ने इसे झूठा व भ्रामक बताया है। इसके साथ ही इस पोस्ट को शेयर करने से बचने की हिदायत भी पीआईबी की ओर से दी गई है। 

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए थे।

इस दौरान दीप जलाते हुए उनकी तस्वीर मीडिया ने दिखाया था। यह तस्वीर हमारे पास भी है जिसे आप देख सकते हैं। इसके अलावा, किसी सरकारी संस्था ने उनके बीमार होने की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में यह दावा गलत है। 

Image

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाने की अपील की थी। इसी अपील पर अमित शाह ने भी दीप जलाए। 

Web Title: Fact Check: Is Home Minister Amit Shah really a victim of corona infection ?, know the truth of viral news

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे