एलन मस्क की SpaceX ने 14 साल के लड़के को दी नौकरी, इसी महीने हो जाएगा ग्रेजुएट, गजब है बच्चे की प्रतिभा

By विनीत कुमार | Published: June 12, 2023 09:01 AM2023-06-12T09:01:39+5:302023-06-12T09:07:59+5:30

अमेरिका के 14 साल के कैरन काजी की चर्चा पूरी दुनिया में है। इसकी वजह भी बेहद खास है। उन्हें एलन मस्क की कंपनी 'स्पेसएक्स' ने नौकरी दी है। केवल 14 साल की उम्र में काजी इसी महीने ग्रेजुएट भी हो जाएंगे।

Elon Musk's SpaceX gave a job to a 14-year-old boy who will graduate this month, child's talent is amazing | एलन मस्क की SpaceX ने 14 साल के लड़के को दी नौकरी, इसी महीने हो जाएगा ग्रेजुएट, गजब है बच्चे की प्रतिभा

SpaceX ने 14 साल के कैरन काजी को दी नौकरी (फोटो- इंस्टाग्राम)

वाशिंगटन: जिस उम्र में बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा पास करते हैं, उस उम्र में कैरन काजी (Kairan Quazi) को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की कंपनी 'स्पेसएक्स' ने अपने यहां नौकरी दी है। कैरन काजी की प्रतिभा देख हर कोई हैरान है और पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। कैरन काजी की उम्र महज 14 साल है और उसने टेस्ला में नौकरी के लिए जरूरी 'तकनीकी चुनौती' और 'फन' इंटरव्यू प्रक्रिया को आसानी से पास कर लिया। ऐसे में काजी अब सबसे कम उम्र का शख्स बन गया है जिसे SpaceX ने नौकरी दी है।

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में स्नातक!

एलए टाइम्स (लॉस एंजेलिस टाइम्स) अखबार के मुताबिक, कैरन काजी ने केवल 11 साल की उम्र में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी और इसी महीने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इस विषय में स्नातक कर लेगा। काजी SpaceX में अपना नया काम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, और उनसे उम्मीद है कि वह अपने कौशल का उपयोग करके कंपनी को मंगल ग्रह पर मानव भेजने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सकेगा।

काजी ने लिंक्डइन पर लिखा, 'मैं स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में इस धरती पर सबसे अच्छी कंपनी में शामिल हो रहा हूं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजी स्पेसएक्स में काम शुरू करने के लिए अपनी मां के साथ कैलिफोर्निया के प्लेजेंटन से वाशिंगटन जाने की तैयारी में जुटा है।

दूसरे बच्चों से बेहद अलग और प्रतिभाशाली है कैरन काजी

एलए टाइम्स के अनुसार बेहद कम उम्र में समाचार और करेंट अफेयर्स में काजी की प्रारंभिक रुचि देख परिवार उसकी प्रतिभा समझने लगा था। काजी जब केवल दो साल का था तभी से वह पूरे वाक्य बोल सकता था। किंडरगार्टन आने तक वह अपने दोस्तों और शिक्षकों को उन न्यूज स्टोरी के बारे में बताने लगा था जो वह रेडियो पर सुनता था।

जब काजी तीसरी कक्षा में था और उसकी उम्र केवल नौ साल थी, उसे लगा कि उसके लिए इस कक्षा की पढ़ाई ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं थी। इसके बाद उसके माता-पिता ने उनकी शैक्षणिक क्षमता को पहचानते हुए उसे एक सामुदायिक कॉलेज में दाखिला दिलाया। एलए टाइम्स के अनुसार काजी ने कहा, 'मुझे तब लगा कि मैं उस स्तर पर सीख रहा हूं, जो मुझे सीखना चाहिए था।'

इस साल की शुरुआत में 14 साल के काजी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहा था। करीब एक सप्ताह बाद उसने स्पेसएक्स से अपने नौकरी की स्वीकृति पत्र का एक स्क्रीनशॉट साझा किया।

Web Title: Elon Musk's SpaceX gave a job to a 14-year-old boy who will graduate this month, child's talent is amazing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे