शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी यूनिवर्सिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर तस्वीर शेयर की तो लोग करने लगे ट्रोल
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 27, 2019 16:01 IST2019-11-27T16:01:05+5:302019-11-27T16:01:05+5:30
कई लोगों ने जेएनयू छात्रों के हालिया में हुए फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए विरोघ प्रदर्शन को याद दिलाया और कहा कि वहां पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

तस्वीर स्त्रोत- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। रमेश पोखरियाल निशंक ने यह ट्वीट अपनी बेटी को लेकर 26 नवंबर को किया था। जिसके बाद लोग उनको ट्रोल करने लगे। रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी विदुषी निशंक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।' इसके बाद कई यूजर ने रमेश पोखरियाल निशंक को बेटी के लिए बधाई तो दी लेकिन वहीं कुछ लोगों ने आलोचनाएं भी की।
रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीट के नीचे एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, माननीय जी आप खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यहां यूपी में लाखों बेटियां-बेटे मेहनत करने के बाद भी खुश नहीं हैं। 69000 शिक्षक भर्ती को कोर्ट में एक साल होने वाला। उनके परिवार भी परेशान हैं।
माननीय जी आप खुश हैं और गौरांवित महसूस कर रहे है यहां #up में लाखो #बेटिया_बेटे महनत करने के बाद भी खुश नहीं हैं #69000_शिक्षक_भर्ती को कोर्ट में १ साल होने वाला,उनके परिवार भी परेशान हैं,#69000_योग्य_शिक्षक_बेरोजगार@myogiadityanath
— Parveen bhullar (@parveenbhullar) November 27, 2019
वहीं एक यूजर ने लिखा, उत्तर-प्रदेश के स्नातक, टेट पास और 20 साल का अनुभव लिए शिक्षामित्रों को बाहर कर दिया और वहीं उत्तराखंड में नौकरी दे दी। ये कैसा इंसाफ है भाजपा का।
उत्तरप्रदेश के स्नातक, टेट पास और 20 साल का अनुभव लिए शिक्षामित्रों को बाहर कर दिया और वहीं उत्तराखंड में नौकरी दे दी। ये कैसा इंसाफ ही भाजपा का
— Dinesh Yadav (@dineshyadav1980) November 27, 2019
कई लोगों ने जेएनयू छात्रों के हालिया में हुए फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए विरोघ प्रदर्शन को याद दिलाया और कहा कि वहां पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।
सर जी विदुषी को बहुत बहुत शुभकामनाये लेकिन ☝️☝️ये भी तो किसी की बेटियां ही है इनके साथ इतना अन्याय क्यों ये भी तो पढ़ना चाहती है आखिर ???
— Gaurav राणा 🇮🇳🇮🇳 (@GauravRana102) November 27, 2019
कोई जवाब हो तो उत्तर जरूर दीजियेगा प्रतिकिर्या का इंतजार रहेगा 😊 pic.twitter.com/tRZGHEjiMO
वहीं एक यूजर ने लिखा, आप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का प्रमोशन कर रहे हैं।अपने बच्चों को एमिटी में पढ़ाओ और गरीबों के बच्चों के संस्थानों को बन्द करवाओ।
अपने बच्चों को एमिटी में पढ़ाओ और गरीबों के बच्चों के संस्थानों को बन्द करवाओ
— Dinesh Yadav (@dineshyadav1980) November 27, 2019
आप HRD मंत्री हैं, आपकी बेटी टापर बनी है बधाई...
— Amit Chauhan (@amit_77s) November 27, 2019
परन्तु देश की सभी बेटियां ऐसा करें, देश की शिक्षा व्यवस्था सुधारने का प्रयास करें, रटकर डिग्री व नंबर हासिल करने की परंपरा हटाने का कार्य करें।
नयी शिक्षानीति लागू करवायें।
मतलब आपकी बेटी भी देश के प्रतिष्ठित सरकारी विधि संस्थानों का एंट्रेंस टेस्ट नहीं पास कर सकी थी।
— Amar Jyoti (@IAmar_Jyoti) November 27, 2019