शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी यूनिवर्सिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर तस्वीर शेयर की तो लोग करने लगे ट्रोल

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 27, 2019 16:01 IST2019-11-27T16:01:05+5:302019-11-27T16:01:05+5:30

कई लोगों ने जेएनयू छात्रों के हालिया में हुए फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए विरोघ प्रदर्शन को याद दिलाया और कहा कि वहां पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।

Education minister trolled over daughter gets gold at Amity University | शिक्षा मंत्री की बेटी को एमिटी यूनिवर्सिटी में मिला गोल्ड, ट्विटर पर तस्वीर शेयर की तो लोग करने लगे ट्रोल

तस्वीर स्त्रोत- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

Highlightsएक यूजर ने लिखा, आप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का प्रमोशन कर रहे हैं।। रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी विदुषी निशंक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। रमेश पोखरियाल निशंक ने यह ट्वीट अपनी बेटी को लेकर 26 नवंबर को किया था। जिसके बाद लोग उनको ट्रोल करने लगे। रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी विदुषी निशंक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हर्ष और गौरव से आपके साथ साझा करना चाहता हूं कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।' इसके बाद कई यूजर ने रमेश पोखरियाल निशंक को बेटी के लिए बधाई तो दी लेकिन वहीं कुछ लोगों ने आलोचनाएं भी की। 

रमेश पोखरियाल निशंक के ट्वीट के नीचे एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, माननीय जी आप खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यहां यूपी में लाखों बेटियां-बेटे मेहनत करने के बाद भी खुश नहीं हैं। 69000 शिक्षक भर्ती को कोर्ट में एक साल होने वाला। उनके परिवार भी परेशान हैं।

वहीं एक यूजर ने लिखा, उत्तर-प्रदेश के स्नातक, टेट पास और 20 साल का अनुभव लिए शिक्षामित्रों को बाहर कर दिया और वहीं उत्तराखंड में नौकरी दे दी। ये कैसा इंसाफ है भाजपा का। 

कई लोगों ने जेएनयू छात्रों के हालिया में हुए फीस बढ़ोतरी को लेकर हुए विरोघ प्रदर्शन को याद दिलाया और कहा कि वहां पढ़ने वाली छात्राएं भी बेटियां हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। 

वहीं एक यूजर ने लिखा, आप एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का प्रमोशन कर रहे हैं।अपने बच्चों को एमिटी में पढ़ाओ और गरीबों के बच्चों के संस्थानों को बन्द करवाओ। 

Web Title: Education minister trolled over daughter gets gold at Amity University

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे