Viral Video: दुश्मनी भुला सपना चौधरी के गाने पर कुछ यूं थिरके भारत-पाकिस्तान के जवान

By भारती द्विवेदी | Updated: August 30, 2018 11:07 IST2018-08-30T11:05:28+5:302018-08-30T11:07:44+5:30

रूस के चेबारकुल में 22 से 29 अगस्त के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) ने आतंकवाद रोधी अभ्यास का आयोजन किया था।

during joint military excerise in russia india pakistan soldiers dance together in sapna chaudhary song | Viral Video: दुश्मनी भुला सपना चौधरी के गाने पर कुछ यूं थिरके भारत-पाकिस्तान के जवान

Viral Video: दुश्मनी भुला सपना चौधरी के गाने पर कुछ यूं थिरके भारत-पाकिस्तान के जवान

नई दिल्ली, 30 अगस्त: रूस में हुए सैन्य अभ्यास के दौरान भारत-पाकिस्तान के सैनिकों का एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही देशों के जवान हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी के फेमस गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर दोनों ही देशों के जवान जमकर डांस कर रहे हैं। जवानों ने सपना चौधरी के गाने के अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों पर भी डांस किया है।

गौरतलब है कि रूस के चेबारकुल में 22 से 29 अगस्त के दौरान शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) ने आतंकवाद रोधी अभ्यास का आयोजन किया था। इस सैन्य अभ्यास में चीन, रुस, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिजस्तान, भारत और पाकिस्तान के कम से कम 3000 सैनिकों ने हिस्सा लिया था। 

पिछले साल जून में एससीओ का पूर्ण सदस्य बने के बाद भारत पहली बार इस सैन्य अभ्यास का हिस्सा बना था। इस दौरान 200 सदस्यीय भारतीय दल में इंफैंट्री के सैनिक और वायुसेना के कर्मी सहित अन्य सैन्य कर्मी शामिल थे। इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद और चरमपंथ की बढ़ती बुराई से निपटने के लिए एससीओ के सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है। 

जवानों के डांस का वायरल वीडियो देखें:

Web Title: during joint military excerise in russia india pakistan soldiers dance together in sapna chaudhary song

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे