video: चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ, एसपी के पूछने पर बोला चोर- मैंने 10 हजार चुराए और उन्हें...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2022 04:48 PM2022-12-02T16:48:02+5:302022-12-02T16:53:57+5:30

दुर्ग पुलिस ने इंदिरानगर शीतला मंदिर सुपेला निवासी शाहिल खान उर्फ गब्बर (18 वर्ष), महेश यादव (18 साल) पंचराम मीर्जा गली समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

durg viral video chori karke accha laga lekin baad mein pachhtawa hua | video: चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ, एसपी के पूछने पर बोला चोर- मैंने 10 हजार चुराए और उन्हें...

video: चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ, एसपी के पूछने पर बोला चोर- मैंने 10 हजार चुराए और उन्हें...

Highlightsसोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।पुलिस के पूछने पर चोर कहता है कि उसे चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ।चोर ने बताया कि उसने 10 हजार रुपए चोरी किए जिसे गरीबों में बांट दिया।

रायपुरः चोरी करके कैसा लगा, एसपी के ऐसा पूछने पर चोर ने कहा कि चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ। वायरल वीडियो की ये कहानी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग चोर की बातें सुन उसकी तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि उसने चोरी के पैसे गरीबों में दान कर दिए।

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुछ चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ की गई। ये वीडियो उसी दौरान का है। चोरी करने वाले गिरोह को वीडियो में देखा जा सकता है। इनमें से एक चोर से एसपी पूछते हैं कि चोरी करके कैसा लगा? जिसपर उसने कहा कि चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ। 

वह फिर पूछते हैं कि कितने चोरी किए। वह जवाब देता है कि 10 हजार रुपए चोरी किए। एसपी कहते हैं कि इन पैसों का क्या किए? चोर जो जवाब देता है, लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं। चोर कहता है कि चोरी के पैसे गरीबों में बांट दिए। एसपी भी उसकी बातें सुन हैरान रह जाते हैं। वह दोबारा पूछते हैं तो वह कहता है- चोरी के बाद मुझे  10 हजार मिले और वो सब गरीबों में बांट दिया। गाय-कुत्ता और जिसको ठंड लगती है, उनको बांटा है और जरूरतमंदों को कंबल बांटा है। 

गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस ने इंदिरानगर शीतला मंदिर सुपेला निवासी शाहिल खान उर्फ गब्बर (18 वर्ष), महेश यादव (18 साल) पंचराम मीर्जा गली, नहर पार रावण भाठा सुपेला निवासी गुलाम खान (23 साल), शीतला मंदिर सुपेला निवासी सोनू उर्फ तुकेश्वर उर्फ डोकरा (19 साल) और एक नाबालिग को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Web Title: durg viral video chori karke accha laga lekin baad mein pachhtawa hua

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे