पुलिस वाले को ‘KISS’ करना पड़ा महंगा, शख्स को किया गया गिरफ्तार, वायरल हुआ वीडियो

By भाषा | Published: July 30, 2019 11:13 AM2019-07-30T11:13:53+5:302019-07-30T11:13:53+5:30

नल्लाकुंता थाना के निरीक्षक के. मुरलीधर ने बताया कि बैंक कर्मी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य का पालन करने से रोकने के लिए हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Drunk Man Kisses Cop During Procession In Hyderabad, Arrested | पुलिस वाले को ‘KISS’ करना पड़ा महंगा, शख्स को किया गया गिरफ्तार, वायरल हुआ वीडियो

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsशख्स को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़क पर ‘डांस’ कर रहे हैं।

तेलंगाना में बैंक में काम करने वाले 28 साल के व्यक्ति ने यहां बोनालू उत्सव के दौरान एक पुरुष पुलिस अधिकारी को ‘किस’ कर लिया। इसके बाद, उसे हमला करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। यह घटना रविवार रात की है और उस समय व्यक्ति कथित रूप से नशे में था। घटना के वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़क पर ‘डांस’ कर रहे हैं, तभी वहां से एक पुलिस अधिकारी गुज़रता है, जिसे आरोपी व्यक्ति पकड़ कर गले लगा लेता है और उन्हें ‘किस’ कर लेता है।

पुलिस अधिकारी उसे तुरंत धक्का देता है और थप्पड़ मारता है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की गई और तहकीकात के दौरान व्यक्ति की पहचान कर ली गई। वह एक निजी बैंक में काम करता है। नल्लाकुंता थाना के निरीक्षक के. मुरलीधर ने बताया कि बैंक कर्मी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य का पालन करने से रोकने के लिए हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को हिरासत में ले लिया। 

Web Title: Drunk Man Kisses Cop During Procession In Hyderabad, Arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे