डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को कहा 'चाइनीज वायरस' तो जमकर हुई किरकरी, लोग बोले- 'वायरस का कोई जाति धर्म नहीं, रेसिस्ट प्रेसिडेंट'
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 17, 2020 18:09 IST2020-03-17T18:09:01+5:302020-03-17T18:09:01+5:30
अमेरिका में कोरोना वायरस से के 4576 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 87 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 60 लोग गंभीर हैं।

Donald Trump (File Photo)
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर किए अपने एक ट्वीट पर ट्रोल हो रहे हैं। इस ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना को 'चाइनीज वायरस' लिखा है। जिसपर ट्विटर यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप पर नस्लीय भेदभाव (रेसिस्ट) का आरोप लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिका पूरी ताकत के साथ एयरलाइन जैसे उन उद्योगों की मदद कर रहा है जो विशेष रूप से 'चाइनीज वायरस' से प्रभावित हुए हैं। हम इतना ज्यादा मजबूत होंगे जितना पहले कभी नहीं थे।'
The United States will be powerfully supporting those industries, like Airlines and others, that are particularly affected by the Chinese Virus. We will be stronger than ever before!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 16, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट वायरल हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कूल क्विट के संस्थापक और सीईओ ने लिखा, ''मैं इस पल से हमेशा भयभीत रहता हूं, जहां ट्रंप नस्लवाद और जेनोफोबिया की ओर मुड़ते हैं और COVID-19 को "चीनी वायरस" कहते हैं।''
There it is. I’ve been deathly afraid of this exact moment where Trump turns to racism and xenophobia and calls COVID-19 the “Chinese Virus.” We are in deep trouble as a nation now that President of the United States makes the conscious decision to go down this dark path of hate.
— Eugene Gu, MD (@eugenegu) March 16, 2020
John Pavlovitz जो कि ऑथर हैं, उन्होंने भी ट्रंप की आलोचना की है।
"Chinese virus."
— John Pavlovitz (@johnpavlovitz) March 16, 2020
American jackass.
एक अन्य यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप को रेसिस्ट प्रेसिडेंट कहा है। तो वहीं एक यूजर ने कहा है कि किसी वायरस का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। देखें लोगों की प्रतिक्रिया?
Donald Trump is showing his true, racist colours by calling it the "Chinese Virus"
— Edward Hardy (@EdwardTHardy) March 16, 2020
It's not the "Chinese Virus". It's a global pandemic
Viruses don’t have nationalities, and the virus is replicating plenty good right here in the good old USA.🙄
— David Gorski, MD, PhD (@gorskon) March 17, 2020
Cool, back to the racism again. That will stop this virus!
— David Rothschild (@DavMicRot) March 16, 2020
Chinese Virus???
— Angela Belcamino (@AngelaBelcamino) March 16, 2020
Just when you think Trump can't go any lower, he always finds a way.
what is wrong with you
— Jeff Tiedrich (@itsJeffTiedrich) March 16, 2020
The virus doesn't have a nationality
— Hussein (@leb_hussein) March 16, 2020
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का, चीन के सरकारी समाचार पत्र के एडिटर ने दिया जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के एडिटर हू शिनजिन ने लिखा, 'अमेरिकी शेयर बाजार के गिरने से ट्रंप की टीम को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के पास इस महामारी से निपटने का कोई प्रभावी तरीका नहीं है। डर के इस माहौल में वे खुद को बचाने के लिए इतना कर सकते हैं कि चीन को बलि का बकरा बना दें।'
अमेरिका में कोरोना के 4576 मामले, 87 की मौत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से के 4576 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 87 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 60 लोग गंभीर हैं।