डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को कहा 'चाइनीज वायरस' तो जमकर हुई किरकरी, लोग बोले- 'वायरस का कोई जाति धर्म नहीं, रेसिस्ट प्रेसिडेंट'

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 17, 2020 18:09 IST2020-03-17T18:09:01+5:302020-03-17T18:09:01+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस से के 4576 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 87 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 60 लोग गंभीर हैं।​​​​​​​

Donald Trump trolled over call coronavirus as Chinese Virus in tweet Internet call him racist | डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना को कहा 'चाइनीज वायरस' तो जमकर हुई किरकरी, लोग बोले- 'वायरस का कोई जाति धर्म नहीं, रेसिस्ट प्रेसिडेंट'

Donald Trump (File Photo)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिनजिन ने जवाब दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर दावा किया है कि हम इतना ज्‍यादा मजबूत होंगे जितना पहले कभी नहीं थे।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर किए अपने एक ट्वीट पर ट्रोल हो रहे हैं। इस ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना को 'चाइनीज वायरस' लिखा है। जिसपर ट्विटर यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप पर नस्लीय भेदभाव (रेसिस्ट) का आरोप लगाया है। डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को ट्वीट कर लिखा, 'अमेरिका पूरी ताकत के साथ एयरलाइन जैसे उन उद्योगों की मदद कर रहा है जो विशेष रूप से 'चाइनीज वायरस' से प्रभावित हुए हैं। हम इतना ज्‍यादा मजबूत होंगे जितना पहले कभी नहीं थे।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट वायरल हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कूल क्विट के संस्थापक और सीईओ ने लिखा, ''मैं इस पल से हमेशा भयभीत रहता हूं, जहां ट्रंप नस्लवाद और जेनोफोबिया की ओर मुड़ते हैं और COVID-19 को "चीनी वायरस" कहते हैं।''

John Pavlovitz जो कि ऑथर हैं, उन्होंने भी ट्रंप की आलोचना की है।

एक अन्य यूजर ने डोनाल्ड ट्रंप को रेसिस्ट प्रेसिडेंट कहा है। तो वहीं एक यूजर ने कहा है कि किसी वायरस का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। देखें लोगों की प्रतिक्रिया? 

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का,  चीन के सरकारी समाचार पत्र के एडिटर ने दिया जवाब

डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिनजिन ने लिखा, 'अमेरिकी शेयर बाजार के गिरने से ट्रंप की टीम को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका के पास इस महामारी से निपटने का कोई प्रभावी तरीका नहीं है। डर के इस माहौल में वे खुद को बचाने के लिए इतना कर सकते हैं क‍ि चीन को बलि का बकरा बना दें।'

अमेरिका में कोरोना के 4576 मामले, 87 की मौत

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से के 4576 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 87 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 60 लोग गंभीर हैं।

Web Title: Donald Trump trolled over call coronavirus as Chinese Virus in tweet Internet call him racist

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे