आगरा में पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, 5 लंगूर भी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, जानें माजरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2020 13:57 IST2020-02-23T13:57:25+5:302020-02-23T13:57:48+5:30

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे.

donald trump agra taj mahal visit 5 langur will be also present in security | आगरा में पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, 5 लंगूर भी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, जानें माजरा

लंगूर लंबी पूछ वाले होते हैं.

Highlightsताजमहल के इलाके में बंदरों की संख्या काफी ज्यादा है। ट्रंप की सुरक्षा को देखते हुए आगरा में लगभग पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सुरक्षा एजेंसियां बंदरों के आतंक से चिंतित है। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24 फरवरी को ताजमहल जाने वाले हैं। आगरा में बंदरों को लेकर सुरक्षाकर्मी परेशान है। इससे निपटने के लिए, सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रम्प के काफिले के मार्ग पर पांच लंगूरों (लंबी पूंछ वाले बंदरों) को तैनात किया है। लंगूर को देखकर बंदर उनसे दूर भागते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा दौरे के दौरान ट्रंप की सुरक्षा में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवान के अलावा अर्धसैनिक बलों की दस कंपनियां, पीएसी की 10 कंपनियां और एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे।

जानें डोनाल्ड ट्रंप का पूरा कार्यक्रम

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर के अलावा शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। अहमदाबाद में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक रोडशो का कार्यक्रम है। अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ट्रंप ताजमहल के दीदार के लिए सोमवार की दोपहर आगरा रवाना होंगे और दौरे के अंतिम चरण में वह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। नई दिल्ली में ट्रंप महात्मा गांधी की समाधि राजघाट भी जाएंगे। इसके अलावा उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जायजा ले सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली आने पर उनके साथ प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे जहां 25 फरवरी को आधिकारिक वार्ता होगी। 

आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे ट्रंप

दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट राष्ट्रपति ट्रंप ठहरेंगे। ट्रंप होटल के ‘चाणक्य’ सुइट में ठहरेंगे जहां इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश और बराक ओबामा ठहर चुके हैं। इस पांच सितारा होटल के सभी 438 कमरे बुक हैं। होटल में दिल्ली पुलिस, अमेरिकी खुफिया सेवा और अन्य एजेंसियों का बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। आईटीसी मौर्य में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। 

Web Title: donald trump agra taj mahal visit 5 langur will be also present in security

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे