'फ्री कश्मीर' नारे पर फड़नवीस का सवाल भरा ट्वीट, 'उद्धव जी क्या आप फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त करने वाले हैं?'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 7, 2020 01:21 AM2020-01-07T01:21:16+5:302020-01-07T01:21:16+5:30

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) मामले को लेकर मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी एक तख्ती थामे नजर आईं, जिस पर लिखा था "फ्री कश्मीर"।

Devendra Fadnavis Says Uddhav are you going tolerate Free Kashmir Anti India campaign right under your nose | 'फ्री कश्मीर' नारे पर फड़नवीस का सवाल भरा ट्वीट, 'उद्धव जी क्या आप फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त करने वाले हैं?'

'फ्री कश्मीर' नारे पर फड़नवीस का सवाल भरा ट्वीट, 'उद्धव जी क्या आप फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त करने वाले हैं?'

HighlightsJNU हिंसा: जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़  बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।जेएनयू हिंसा मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) मामले को लेकर मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर  विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी एक तख्ती थामे नजर आईं, जिस पर लिखा था "फ्री कश्मीर"। जिसके बाद ट्विटर पर "फ्री कश्मीर" का हैशटैग ट्रेंड में भी आया। फड़नवीस ने इसको लेकर ट्वीट किया और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार पर भी तंज कसा है। फड़नवीस का ये ट्वीट वायरल हो गया है। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़  बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 

देवेंद्र फड़नवीस ने ट्विटर पर सवाल किया, "आखिर विरोध वास्तव में किस लिए है?, "फ्री कश्मीर " के नारे क्यों? हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? सीएमओ से 2 किमी पर आजादी गिरोह द्वारा फ्री कश्मीर के नारे कैसे लगाए जा रहे है? उद्धव जी क्या आप फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान को अपनी नाक के नीचे बर्दाश्त करने वाले हैं?" 

"फ्री कश्मीर" वाले विरोध प्रदर्शन की वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जारी की है।

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़  बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार (5 जनवरी 2020) शाम को जेएनयू परिसर में नकाब लगाए लोगों ने हमला किया। 

हमले में जेएनयू के कई छात्र और शिक्षक घायल हुए।  जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है। 

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि नकाबपोश हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

Web Title: Devendra Fadnavis Says Uddhav are you going tolerate Free Kashmir Anti India campaign right under your nose

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे