ठळक मुद्देDevar Bhabhi Video: देवर ने की भाभी की पिटाई, वीडियो वायरलVIRAL VIDEO: देवर भाभी का वीडियो हुआ वायरल
Devar Bhabhi Video: शादी विवाह एक पवित्र बंधन है और इसमें कई रस्में भी होती हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवर भाभी के बीच छड़ी रस्म हो रही है और इसमें देवर भाभी को सच में छड़ी से मारने लगता है, दूसरी ओर भाभी बिचारी चुपचाप देवर के पीछे-पीछे चल रही है, तभी वहां खड़ी महिला बीच में बचाव करती है और देवर को ऐसा करने से रोकती है। वीडियो के कमेंट में यूजर्स देवर को जमकर सुना रहे हैं, एक यूजर ने कहा है, बदला लेगी ये देखना तु सोते हुए गला दबा देगी😂😂😂, दूसरे ने लिखा है, रस्म को रस्म की तरह मनाओ गाली खाने वाला काम क्यों कर रहे हो बेटा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसको करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं।