दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का दर्द, होली के बहाने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंकते हैं मनचले

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 28, 2018 17:23 IST2018-02-28T15:46:36+5:302018-02-28T17:23:50+5:30

छात्रा ने कहा- 'मेरे साथ जो यह घटना हुई है, इसने मुझे अंदर से हिला कर रख दिया है।'

Delhi university (DU) student post on social media said Sperm filled in balloon thrown at her on holi | दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का दर्द, होली के बहाने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंकते हैं मनचले

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का दर्द, होली के बहाने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंकते हैं मनचले

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज की एक छात्रा का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि होली की वजह से अज्ञात लोगों के एक समूह ने उसके ऊपर हाल में स्पर्म से भरा गुब्बारा फेंका था। पुलिस ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और पोस्ट करने वाली छात्रा से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि पुलिस के पास इसकी कोई लिखीत शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 

24 फरवरी के दिन यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया गया। छात्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है,  'मैं अपनी दोस्त ते साथ रिक्शा से बाजार से आ रही थी। तभी मेरे पर किसी ने एक होली का गुब्बारा फेंका। मैं सलवार कमीज पहनी हुई थी। सलवार पर जहां गुब्बारा लगा, वहां से एक अजीब तरह की  दुर्गंध आ रही थी।  दुर्गंध से इतना तो साफ था कि वह पानी नहीं था। इस घटना के बाद जब मैं हॉस्टल पहुंची तो मेरे रूममेट ने बताया कि उसके उपर किसी ने गुब्बारे में स्पर्म भरकर फेंक दिया था। तब मुझे लगा कि मेरे साथ भी यह हुआ है।'

छात्र ने पोस्ट में आगे लिखा, 'इस तरह से होली के नाम पर गंदगी फैलाना कहां तक सही है। मेरे साथ जो यह घटना हुई है इसने मुझे अंदर से हिला कर रख दिया है। मस्ती और मजाक के नाम पर ऐसी हरकत हमें काफी नुकसान पहुंचाती है।'

इस घटना के बाद से लड़कियों ने सोशल मीडिया पर #MyWhiteKurta के साथ अपने-अपने साथ हुई घटना को साझा कर रही हैं। 

Web Title: Delhi university (DU) student post on social media said Sperm filled in balloon thrown at her on holi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे