'दिल्ली छोड़कर चले जाएं छात्र', वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं पुलिस लेकिन अब बता रहे हैं फर्जी
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 25, 2019 18:18 IST2019-12-25T18:18:39+5:302019-12-25T18:18:39+5:30
दिल्ली पुलिस के निर्देश को शेयर करते हुए स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने लिखा है, ''अब दिल्ली पुलिस कहती है कि यह सब अफवाह है। तो फिर आप मुखर्जी नगर में जाकर घोषणा क्यों नहीं करवाते कि किसी को कमरे छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है।''

'दिल्ली छोड़कर चले जाएं छात्र', वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं पुलिस लेकिन अब बता रहे हैं फर्जी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस वाला कहता हुआ दिख रहा है, ''हम 24 दिसंबर को सभी पीजी, रेस्तरां, पुस्तकालय और कोचिंग कक्षाएं बंद कर देंगे। अपने टिकट बुक करें और अपने घर जाएं और फिर 2 जनवरी को वापस आएं, इसे विंटर ब्रेक के रूप में लें। कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। हम सब कुछ बंद कर रहे हैं। कोई उपद्रव पैदा नहीं करेगा। क्या आप धारा 144 को समझते हैं? एक सार्वजनिक उपद्रव का मामला दर्ज किया जाएगा, समझे?''
ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है। फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और पीजी बंद कर दिए जाएं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। पीजी लाइब्रेरी सब बंद कर दिए हैं। क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है?"
अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है।
— Govind Mishra (@_govindmishra) December 24, 2019
फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और PG बंद कर दिए जाएं।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। PG, लाइब्रेरी सब बन्द कर दिए हैं।
क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है? pic.twitter.com/fWQQvWtpKr
दिल्ली पुलिस के हिसाब से मुखर्जी नगर के सभी कोचिंग, PG और लाइब्रेरी 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे।
— Yuva Halla Bol | युवा-हल्लाबोल (@yuvahallabol) December 24, 2019
अब तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं PG छोड़ के कहाँ रहेंगे?
लाइब्रेरी में पढ़ाई करने से कौन सा law एंड आर्डर खराब हो रहा है?
लाखों छात्र अब कहाँ जाएं?pic.twitter.com/ECzDsDTvud
ये वीडियो का दूसरा भाग, जिसमें मुखर्जी नगर के इंद्रा विकास में धमकाया जा रहा है कि 24 के शाम से 2 जनवरी तक सब बंद रहेगा।@DCPNWestDelhi आप की पुलिस बता रही है कि "एक मिनट लगता है FIR होने में"
— Govind Mishra (@_govindmishra) December 25, 2019
मैं मीडिया बंधुओं को मुखर्जी नगर आमंत्रित करता हूँ आएं और ग्राउंड रिपोर्टिंग करें। pic.twitter.com/SVsORN2ky8
एनडीटीवी के मुताबिक इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह वीडियो फर्जी है और गलत तरीके से इसको वायरल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के निर्देश को शेयर करते हुए स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने लिखा है, ''अब दिल्ली पुलिस कहती है कि यह सब अफवाह है। तो फिर आप मुखर्जी नगर में जाकर घोषणा क्यों नहीं करवाते कि किसी को कमरे छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है, कोचिंग सेंटर बंद नहीं होंगे?''
अब @DelhiPolice कहती है कि यह सब अफवाह है। तो फिर आप मुखर्जी नगर में जाकर घोषणा क्यों नहीं करवाते कि किसी को कमरे छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है, कोचिंग सेंटर बंद नहीं होंगे? https://t.co/35ZrehVEKE
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) December 25, 2019
वैरीफाइड यूजर अनुपम ने लिखा है, दिल्ली के मुखर्जीनगर में रहकर लाखों छात्र SSC/UPSC परीक्षाओं के लिए पढ़ाई करते हैं। युवाओं से डरने वाली इस सरकार की पुलिस जबरन कोचिंग सेंटर और पीजी बंद करवा रही है। शिक्षकों/छात्रों को धमकाया जा रहा है, पुलिस कह रही है सब कुछ बंद करके निकल जाओ ये लोकतंत्र है या गुंडाराज?!
दिल्ली के मुखर्जीनगर में रहकर लाखों छात्र SSC/UPSC परीक्षाओं के लिए पढ़ाई करते हैं
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) December 25, 2019
युवाओं से डरने वाली इस सरकार की पुलिस जबरन coaching institutes और पीजी बंद करवा रही है
शिक्षकों/छात्रों को धमकाया जा रहा है, पुलिस कह रही है सब कुछ बंद करके निकल जाओ
ये लोकतंत्र है या गुंडाराज?! https://t.co/Mi7Znq4FOy
दिल्ली पुलिस ने मैसेज और वीडियो को फर्जी बताकर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं छात्र और पीजी मालिक कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। अब हालत ये है कि मुखर्जी नगर से छात्र बड़ी संख्या में डर की वजह से घर चले गए हैं।