'दिल्ली छोड़कर चले जाएं छात्र', वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं पुलिस लेकिन अब बता रहे हैं फर्जी

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 25, 2019 18:18 IST2019-12-25T18:18:39+5:302019-12-25T18:18:39+5:30

दिल्ली पुलिस के निर्देश को शेयर करते हुए स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने लिखा है, ''अब दिल्ली पुलिस कहती है कि यह सब अफवाह है। तो फिर आप मुखर्जी नगर में जाकर घोषणा क्यों नहीं करवाते कि किसी को कमरे छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है।''

Delhi Police claims video of officer instructing students to vacate Mukherjee Nagar fake, see video | 'दिल्ली छोड़कर चले जाएं छात्र', वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं पुलिस लेकिन अब बता रहे हैं फर्जी

'दिल्ली छोड़कर चले जाएं छात्र', वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं पुलिस लेकिन अब बता रहे हैं फर्जी

Highlightsदिल्ली पुलिस ने मैसेज और वीडियो को फर्जी बताकर  मामला दर्ज कर लिया है।यूजर अनुपम ने लिखा है, ये लोकतंत्र है या गुंडाराज?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस वाला कहता हुआ दिख रहा है, ''हम 24 दिसंबर को सभी पीजी, रेस्तरां, पुस्तकालय और कोचिंग कक्षाएं बंद कर देंगे। अपने टिकट बुक करें और अपने घर जाएं और फिर 2 जनवरी को वापस आएं, इसे विंटर ब्रेक के रूप में लें। कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। हम सब कुछ बंद कर रहे हैं। कोई उपद्रव पैदा नहीं करेगा। क्या आप धारा 144 को समझते हैं? एक सार्वजनिक उपद्रव का मामला दर्ज किया जाएगा, समझे?''

ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''अब पूरा मुखर्जी नगर खाली करवाया जा रहा है। फरमान जारी हो गया है कि सभी कोचिंग और पीजी बंद कर दिए जाएं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों से दिल्ली का मुखर्जी नगर खाली करने को बोल दिया गया है। पीजी लाइब्रेरी सब बंद कर दिए हैं। क्या देश में आपातकाल लागू हो गया है?"


एनडीटीवी के मुताबिक इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह वीडियो फर्जी है और गलत तरीके से इसको वायरल किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के निर्देश को शेयर करते हुए  स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने लिखा है, ''अब दिल्ली पुलिस कहती है कि यह सब अफवाह है। तो फिर आप मुखर्जी नगर में जाकर घोषणा क्यों नहीं करवाते कि किसी को कमरे छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है, कोचिंग सेंटर बंद नहीं होंगे?''

वैरीफाइड यूजर अनुपम ने लिखा है, दिल्ली के मुखर्जीनगर में रहकर लाखों छात्र SSC/UPSC परीक्षाओं के लिए पढ़ाई करते हैं। युवाओं से डरने वाली इस सरकार की पुलिस जबरन कोचिंग सेंटर और पीजी बंद करवा रही है। शिक्षकों/छात्रों को धमकाया जा रहा है, पुलिस कह रही है सब कुछ बंद करके निकल जाओ ये लोकतंत्र है या गुंडाराज?!

दिल्ली पुलिस ने मैसेज और वीडियो को फर्जी बताकर  मामला दर्ज कर लिया है। वहीं छात्र और पीजी मालिक कुछ और ही कहानी बता रहे हैं। अब हालत ये है कि मुखर्जी नगर से छात्र बड़ी संख्या में डर की वजह से घर चले गए हैं। 

Web Title: Delhi Police claims video of officer instructing students to vacate Mukherjee Nagar fake, see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे