Viral Video: न कोरोना का डर न ओमीक्रोन की चिंता, दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में खरीदारी के लिए ऐसे आ रहे हैं लोग

By आजाद खान | Published: December 26, 2021 02:43 PM2021-12-26T14:43:01+5:302021-12-26T14:45:31+5:30

देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 422 मामले सामने आ चुके हैं। सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 79 लोग पीड़ित मिले हैं।

delhi news viral video shows how people out and Stampede like scenes at Sarojini Nagar market amid Omicron spread | Viral Video: न कोरोना का डर न ओमीक्रोन की चिंता, दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में खरीदारी के लिए ऐसे आ रहे हैं लोग

Viral Video: न कोरोना का डर न ओमीक्रोन की चिंता, दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में खरीदारी के लिए ऐसे आ रहे हैं लोग

Highlightsअधिकतर लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं।जाड़े के कपड़ों का यहां पर खास मार्केट है।गलियों में सांस लेने भर की भी जगह नहीं है।

जरा हटके: एक तरफ ओमीक्रोन का संक्रमण देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार कहर बरपा रहा है तो दूसरी तरफ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दो दिन से पीड़ितों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। अब तक 422 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सुरक्षित दूरी का पालन कर रहे हैं। 

सुरक्षित दूरी का नहीं है ख्याल 

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में इन दिनों जाड़े के कपड़े खरीदने के लिए लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ रही है, जैसे वहां कोई मेला लगा हुआ हो। भीड़ का आलम यह है कि लोग एक-दूसरे पर गिरे जा रहे हैं। दो गज की सुरक्षित दूरी का पालन करना तो छोड़िए बिल्कुल सटकर चलने की भी जगह नहीं बच रही है। ऐसे में बीमारी का संक्रमण होने की आशंका और बढ़ गई है।  

कपड़े की दुकानों पर भगदड़ जैसी स्थिति

सरोजनी नगर दिल्ली का एक प्रमुख मार्केट है, जहां पर लोग कपड़ों की खरीदारी के लिए खास तौर पर जुटते हैं। इन दिनों जाड़े के कपड़ों की वहां दुकानें लगी हुई हैं, जहां पर लेने वाले टूट पड़े हैं। लोग एक-दूसरे को धक्का मारते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बिल्कुल भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है। गलियों में सांस लेने की भी जगह नहीं है।"

Web Title: delhi news viral video shows how people out and Stampede like scenes at Sarojini Nagar market amid Omicron spread

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे