VIDEO: ट्रैफिक कांस्टेबल को बोनट पर लटका कर भगाता रहा कार, जानें क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2020 05:15 PM2020-02-03T17:15:47+5:302020-02-03T17:15:47+5:30

जब एक कार वाले को ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार भगाने की कोशिश की और इस दौरान कांस्टेबल बोनट पर चढ़ गया। जानें पूरा मामला...

delhi man dragging traffic cop on car bonnet Two-month-old video goes viral | VIDEO: ट्रैफिक कांस्टेबल को बोनट पर लटका कर भगाता रहा कार, जानें क्या है पूरा मामला

फोटो- ट्विटर (स्क्रीन शॉट)

Highlightsवीडियो को लेकर जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो पिछले साल नवंबर की है।कार वाले को ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार भगाना शुरू कर दिया और इस दौरान कांस्टेबल बोनट पर चढ़ गया।

दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कांस्टेबल का गाड़ियों को चेक करना बेहद आम बात है। वहीं चलानों के रेट बढ़ने के बाद से ट्रैफिक नियमों का पालन भी पहले के मुकाबले अधिक सतर्कता से की जा रही है। लेकिन जरा सोचकर देखिए अगर किसी कांस्टेबल को चेकिंग के दौरान कार के बोनट पर लटकाकर ले जाया जाए तो क्या होगा।

यहां हम बात किसी फिल्म की नहीं कर रहे बल्कि ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नांगलोई चौक पर देखने को मिला। जब एक कार वाले को ट्रैफिक कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार भगाना शुरू कर दिया और इस दौरान कांस्टेबल बोनट पर चढ़ गया। सोमवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

जब इस वीडियो को लेकर जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो पिछले साल नवंबर की है। जब गलत दिशा से ड्राइव कर रहे कार को कुछ ट्रैफिक पुलिस वालों ने रोक लिया था। इसके बाद चालक कार को भगाने की कोशिश करने लगा, तभी सुनील नामक कांस्टेबल रोकने की कोशिश करने लगा। चालक ने उसे हटने का इशारा किया और कार को आगे बढ़ा दिया। 

So many incidents of rogue drivers in Delhi in the past. Here's one more. No matter how traffic police behaves with you, this should not be done. There should be harsh punishment so that no one dares to repeat this. pic.twitter.com/aOlutBDRYn

— Shantonil Nag (@ShantonilNag) February 2, 2020 ">

इसके बाद कार की बोनट को पकड़कर सुनील ने किसी तरह अपनी जान बचाई। चालक करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाने के बाद रोककर सुनील को नीचे उतरने के लिए कहा और सुनील के उतरते ही गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाकर ले गया। वीडियो सामने आने के बाद अब दिल्ली पुलिस और जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल इस मामले पर  कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। 
 

Web Title: delhi man dragging traffic cop on car bonnet Two-month-old video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे