दिल्ली अस्पतालः पेट है या मैदान?, 23 वर्षीय शख्स की छोटी आंत से 3 सेमी लंबा जीवित कॉकरोच निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2024 13:34 IST2024-10-12T13:33:02+5:302024-10-12T13:34:00+5:30

Delhi hospital: उदर रोग विशेषज्ञ शुभम वत्स्य ने बताया कि मरीज को पिछले कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द और खाना पचाने में दिक्कत की शिकायत थी।

Delhi hospital Stomach or field 3 cm long live cockroach removed small intestine of 23-year-old man | दिल्ली अस्पतालः पेट है या मैदान?, 23 वर्षीय शख्स की छोटी आंत से 3 सेमी लंबा जीवित कॉकरोच निकाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsवत्स्य ने ही चिकित्सीय दल का नेतृत्व किया था।पेट के ऊपरी हिस्से की एंडोस्कोपी की गई।मरीज की छोटी आंत में जीवित कॉकरोच फंसा हुआ है।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की छोटी आंत से तीन सेंटीमीटर लंबा जीवित कॉकरोच सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रक्रिया में 10 मिनट का समय लगा और इस प्रक्रिया में उन्नत एंडोस्कोपिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। उदर रोग विशेषज्ञ शुभम वत्स्य ने बताया कि मरीज को पिछले कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द और खाना पचाने में दिक्कत की शिकायत थी। वत्स्य ने ही चिकित्सीय दल का नेतृत्व किया था।

वत्स्य ने बताया कि पेट के ऊपरी हिस्से की एंडोस्कोपी की गई, जिसमें पता चला कि मरीज की छोटी आंत में जीवित कॉकरोच फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि दोहरे चैनल वाले एक विशेष एंडोस्कोप का उपयोग कर कीट को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि एक चैनल से हवा और पानी को अंदर डाला गया और दूसरे चैनल से कॉकरोच को बाहर निकाल लिया गया।

वत्स्य ने आगाह किया कि अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ऐसे मामले जानलेवा हो सकते हैं। चिकित्सक ने कहा कि उन्होंने एंडोस्कोपी करके तुरंत कीट को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि संभवत: मरीज ने खाना खाते समय कॉकरोच निगल लिया होगा या सोते समय उसके मुंह में चला गया होगा। देरी से पता चलने पर संक्रामक विकारों सहित गंभीर जटिलताएं हो सकती थीं।

Web Title: Delhi hospital Stomach or field 3 cm long live cockroach removed small intestine of 23-year-old man

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे