दिल्ली: घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ पायलट और उसके पति की प्रताड़ना से भड़के लोग, दंपती को घेरकर भीड़ ने की पिटाई

By अंजली चौहान | Updated: July 19, 2023 14:21 IST2023-07-19T14:17:25+5:302023-07-19T14:21:12+5:30

स्थानीय निवासियों को बताया गया कि दंपति लड़की को प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। जैसे ही उन्होंने लड़की की बांहों और आंखों के नीचे चोट के निशान देखे, भीड़ इकट्ठा हो गई और जोड़े पर हमला कर दिया।

Delhi Dwarka People enraged by the harassment of the pilot and her husband with a minor girl working in the house the mob surrounded the couple and beat them up | दिल्ली: घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ पायलट और उसके पति की प्रताड़ना से भड़के लोग, दंपती को घेरकर भीड़ ने की पिटाई

फोटो क्रेडिट- एएनआई ट्विटर

Highlightsद्वारका में एक दंपती के साथ भीड़ ने की मारपीटदंपती पर नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट का आरोप मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में एक पायलट और उसके पति को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पायलट महिला और उसके पति पर मारपीट करने वालों का आरोप है कि उन्होंने अपने घर में काम कर रही एक बच्ची के साथ दुर्व्यहार किया है।

इस बात से गुस्साई भीड़ ने दंपती को ही सरेआम पीट दिया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

मारपीट का वीडियो वायरल 

जानकारी के अनुसार, द्वारका इलाके में रहने वाली पायलट और उसके पति, जो एक एयरलाइन कर्मचारी भी थे। दोनों ने अपने घर में एक 10 वर्षीय लड़की को घरेलू सहायिका के रूप में नियुक्त किया।

नाबालिग को घर में रखकर दंपती ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी भनक जैसे ही लोगों को लगी लोगों ने दंपती के घर पहुंचकर उन्हें घेर लिया। 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उसके पति से पहले तो कुछ औरतों और पुरुषों की बहस होती है।

बहस देखते ही देखते इतनी बढ़ जाती है कि महिला को कुछ महिलाएं खींच कर रोड़ पर ले जाती है और उसके बाल खींचते हुए उस पर थप्पड़ों की लात-घुसों की बरसात करने लगती है।

इस दौरान महिला के पति को भी कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों मदद की गुहार लगाते हैं लेकिन न तो मारने वालों के हाथ रूकते हैं और न वहां खड़े लोगों में से कोई उसे बचाता है। 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दंपति ने कथित तौर पर लगभग दो महीने पहले घरेलू कामकाज के लिए 10 साल की एक लड़की को काम पर रखा था। बुधवार को लड़की के एक रिश्तेदार ने उसके हाथ और चेहरे पर चोट के निशान देखे और पुलिस को सूचित किया।

जल्द ही, स्थानीय निवासियों ने सुना कि दंपति लड़की को प्रताड़ित करते थे और उसकी पिटाई करते थे। जैसे ही उन्होंने लड़की की बांहों और आंखों के नीचे चोट के निशान देखे, भीड़ इकट्ठा हो गई और जोड़े पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से दंपती को छुड़ा लिया।

पुलिस ने आरोपों को मानते हुए दंपती को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 324, 342 और बाल श्रम अधिनियम, 75 जेजे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Web Title: Delhi Dwarka People enraged by the harassment of the pilot and her husband with a minor girl working in the house the mob surrounded the couple and beat them up

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे