दिल्लीः पुलिस के सामने युवक को अर्धनग्न कर डंडे से पीटते रहे AAP नेता, वीडियो हुआ वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2018 14:50 IST2018-12-02T14:50:53+5:302018-12-02T14:50:53+5:30
मार खा रहे युवक का नाम विकास है और उस पर छेड़खानी का आरोप है।

दिल्लीः पुलिस के सामने युवक को अर्धनग्न कर डंडे से पीटते रहे AAP नेता, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें लाठी-डंडों से पीट रहे शख्स आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के संयुक्त सचिव हैं। वो किराड़ी से आम विधायक के प्रतिनिधि भी हैं। हैरानी की बात यह है कि नेताजी युवक को अर्धनग्न कर लाठी-डंडे से जानवरों की तरह पीट रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी देख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार खा रहे युवक का नाम विकास है और उस पर छेड़खानी का आरोप है।
घटना विगत 14 नवंबर है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस के रहते हुए कोई नेता किसी को जानवरों की तरह पीटकर कानून को अपने हाथ में कैसे ले सकता है। सवाल यह भी उठता है कि पुलिस ने नेताजी को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? पीड़ित ने आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है लेकिन फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। देखिए वीडियो-
@ndtvindia@DelhiPolice
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) December 2, 2018
किराड़ी से आप विधायक के प्रतिनिधि सौरभ झा ने कई पुलिसकर्मियों के सामने एक शख्स को लाठी डंडों से पीटा,युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप pic.twitter.com/Xutv8TxMCo
परिवार ने आरोप लगाया है कि विधायक प्रतिनिधि सौरव झा ने एक मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर उसने विकास की बेरहमी से पिटाई कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास और उसके भाई पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विकास के भाई पर गैंगरेप का मुकदमा भी दर्ज है। वो इस वक्त जेल में है।