बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की साड़ी पर ट्वीट कर घिरे वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, बीजेपी से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: September 26, 2019 02:54 PM2019-09-26T14:54:24+5:302019-09-26T14:54:24+5:30

दीपक चौरसिया का इंदौर,मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। दीपक चौरसिया ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत डीडी न्यूज से की थी। इसके बाद वो आज तक, स्टार न्यूज, ABP जैसे न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं।

deepak chaurasia trolled on tweet bangladesh pm sheikh hasina saree put wrong information | बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की साड़ी पर ट्वीट कर घिरे वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, बीजेपी से जुड़ा है मामला

दीपक चौरसिया (फाइल फोटो)

Highlights शेख हसीना यूएन हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में 23 सितंबर को महात्मा गांधी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर दीपक चौरसिया अक्सर ट्रोल होते रहते हैं।

वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। दीपक चौरसिया ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की साड़ी को लेकर ट्वीट किया, जिसपर वह खुद ट्रोल हो गए। दीपक चौरसिया ने लिखा, ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है यूएन (UN) में महात्मा गांधी जी के कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कमल के फूल के बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर आईं हैं।'' पोस्ट किए तस्वीर में दिख रहा है कि शेख हसीना ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। शेख हसीना यूएन हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में 23 सितंबर को महात्मा गांधी के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी।   

दीपक चौरसिया ने 25 सितंबर को ये ट्वीट किया था। ट्वीट करते ही दीपक चौरसिया ट्रोल होने लगे। लोग उनके पत्रकारिता पर सवाल उठा रहे हैं। दीपक चौरसिया के इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा, उतनी ही चाटूकारिता करें जितना सामान्य व्यक्ति झेल पाए। घर में कोई छोटा बच्चा / बच्ची है तो उनसे फूलों की जानकारी कर लें। वह बता देंगे कि यह कमल नहीं #बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल ' वॉटर लिली ' है। शायद आँखों को आराम की आवश्यकता है।

एक वैरिफाइड महिला यूजर दिपाल त्रिवेदी ने ट्वीट किया, दीपिक जी या तो आपको अपने दिमान का स्कैन कराना चाहिए या फिर पांचवीं कक्षा का टैक्स बुक चाहिए। हसीना शेख की साड़ी पर जो फूल बने हैं वो वाटर लिली है। वाटर लिली बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल है। जो आपके जन्म और बीजेपी के पहचान के पहले से हैं। 

बता दें कि बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल वाटर लिली ही है, जो कमल की फूल की तरह दिखता है। 

एक यूजर ने कहा है, 'गजब के पत्रकार है ये, क्या कनेक्शन निकाला है।' 

कुछ यूजर ने कहा कि बीजेपी के प्रचार के लिए थोड़ा सा ज्ञान तो जुटा लेते। 

एक यूजर ने लिखा, दीपिक चौरसिया जी ट्रोल होने के लिए क्यों ट्वीट करते हैं। 

बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की साड़ी पर रिपोर्ट करते हुए उसे कमल के फूलों से प्रेरित साड़ी ही बताया था। उन्होंने खबर की हेडिंग में लिखा है, महात्मा गांधी के कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कमल के फूलों वाली में दिखीं।  

Web Title: deepak chaurasia trolled on tweet bangladesh pm sheikh hasina saree put wrong information

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे