VIDEO: कार की डिग्गी से लटका लाश का हाथ!, पुलिस ने पकड़ा...
By संदीप दाहिमा | Updated: April 18, 2025 19:59 IST2025-04-18T19:59:39+5:302025-04-18T19:59:39+5:30
Dead Body Hand Hanging out of Car Boot: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक कार की डिक्की से एक हाथ बाहर निकला हुआ है।

VIDEO: कार की डिग्गी से लटका लाश का हाथ!, पुलिस ने पकड़ा...
HighlightsVIDEO: कार की डिग्गी से लटका लाश का हाथ!, पुलिस ने पकड़ा...
Dead Body Hand Hanging out of Car Boot:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक कार की डिक्की से एक हाथ बाहर निकला हुआ है। जब लोगो ने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने कारवाई करते हुए कार को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला है की कुछ लोग मौज-मस्ती के लिए रील शूट कर रहा था। पुलिस ने कार मालिक पर सार्वजनिक सड़क का दुरुपयोग करने और दहशत फैलाने के लिए धारा 144 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की और बाकि शामिल लोगो को चेतावनी दी गई।
चलती कार की डिग्गी से लटका दिखा हाथ मचा हड़कंप.. pic.twitter.com/N8NAiJ0chh
— yadav Prabhakar (@PrabhakarK52134) April 16, 2025