'वो कोख नहीं पलने देंगे, जिससे अफजल निकलेगा', महिला कॉन्स्टेबल के वीडियो वायरल होने के बाद CRPF ने उठाया ये कदम

By पल्लवी कुमारी | Published: October 7, 2019 03:31 PM2019-10-07T15:31:47+5:302019-10-07T15:31:47+5:30

वायरल वीडियो में दिख रही महिला कॉन्स्टेबल सीआरपीएफ की 233वीं बटालियन में हैं। इनका नाम खुशबू चौहान है। वीडियो दिल्ली के एक वाद-विवाद प्रतियोगिता की है।  

CRPF responds to woman constable's incendiary remarks going viral comment on afzal guru | 'वो कोख नहीं पलने देंगे, जिससे अफजल निकलेगा', महिला कॉन्स्टेबल के वीडियो वायरल होने के बाद CRPF ने उठाया ये कदम

'वो कोख नहीं पलने देंगे, जिससे अफजल निकलेगा', महिला कॉन्स्टेबल के वीडियो वायरल होने के बाद CRPF ने उठाया ये कदम

Highlightsवाद-विवाद का विषय था- ''क्या मानवाधिकार का पालन करते हुए आतंकवाद से निपटा जा सकता है?''महिला कॉन्स्टेबल ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार पर भी काफी तीखे प्रहार किए।

सोशल मीडिया पर एक सीआरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल कह रही हैं, ''वो कोख नहीं पलने देंगे, जिससे अफजल निकलेगा।'' महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद सीआरपीएफ का इस पर बयान आया है। उन्होंने कहा है कि इससे सीआरपीएफ का कोई लेना-देना नहीं है। सीआरपीएफ ने कहा है कि सुरक्षा बल मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। यह महिला का अपना नीजि बयान है। वायरल वीडियो में दिख रही महिला कॉन्स्टेबल सीआरपीएफ की 233वीं बटालियन में हैं। इनका नाम खुशबू चौहान है। 

ये वायरल वीडियो 27 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित डिबेट का है। वाद-विवाद का विषय था- ''क्या मानवाधिकार का पालन करते हुए आतंकवाद से निपटा जा सकता है?''

महिला वायरल वीडियो में कह रही है, हर घर से निकलने वाले अफजल को मारेंगे, वो कोख नहीं पलने देंगे, जिससे अफजल निकलेगा। महिला ने जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार पर भी काफी तीखे प्रहार किए। 

सीआरपीएफ के प्रवक्ता मूसा धिनकरन ने कहा, ''महिला कॉन्स्टेबल एनएचआरसी द्वारा आयोजित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रस्ताव के खिलाफ बोल रही है। सीआरपीएफ मानवाधिकारों का बिना शर्त सम्मान करती है। उन्हें इस प्रस्ताव के खिलाफ बोलने के लिए कहा गया और उन्होंने काफी तीखे स्वर के साथ भाषण दिया लेकिन कुछ हिस्से को टाला जाना चाहिए था। उसे उचित सलाह दी गई है। हम सीआरपीएफ के लिए सम्मान और चिंता की सराहना करते हैं।''

सीआरपीएफ के प्रवक्ता मूसा धिनकरन ने यह भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि ये वीडियो लीक कैसे हो गया है और वायरल कहां से हो रहा है। 

महिला कॉन्स्टेबल के वीडियो पर कई जाने-माने लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और देश के जाने-माने नेता असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। 

 

Web Title: CRPF responds to woman constable's incendiary remarks going viral comment on afzal guru

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे